कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले ही पक्ष -विपक्ष में जमकर विरोध हो रहा है। इस समय धार्मिक नारों को लेकर राजनीतिक जंग तेज हो चुकी है। अब इसी बीच BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ ऐसा कहा है जो चर्चाओं में आ गया है। बीते शनिवार को उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए इस पूर्वी सूबे में ‘जय-जय सियाराम’ के नारे की शुरुआत की गई है। पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। इन चुनावों में विपक्षी BJP के सामने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का किला भेदने की चुनौती है।'
यह सभी बातें उन्होंने अपने गृहनगर इंदौर में संवाददाताओं से कही। उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल में अब जय-जय सियाराम के नारे लगते हैं। अंग्रेजों को भारत से हटाने के लिए बंगाल से वंदे मातरम के नारे की शुरुआत हुई थी और ‘जय-जय सियाराम’ के नारे की शुरुआत बंगाल से ममता सरकार को हटाने के लिए हुई है।'
आप सभी जानते ही होंगे कि कैलाश विजयवर्गीय, BJP संगठन में पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी महासचिव हैं। BJP महासचिव ने यह भी दावा किया है कि 'उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में आने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान कुल 294 में से 210 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।' इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा, “पश्चिम बंगाल में BJP नई पार्टी है और राज्य में हमारे काम की शुरआत ही हुई है। वहां कई जिलों में तो हमारे पुराने कार्यकर्ता ही नहीं थे।”
BJP अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान से मचा हंगामा, TMC बोली- 'राज्य में दुर्गा मां का अपमान'
लालू प्रसाद की बीमारी के लिए तेजप्रताप ने ठहराया जगदानंद सिंह को जिम्मेदार
इस भोजपुरी एक्ट्रेस का वेलेंटाइन स्पेशल सांग हुआ वायरल, लुटा फैंस का दिल