इंदौर : इंदौर शहर में मैट्रो रेल का संचालन डीले होने के कारण राज्य सरकार को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मामले में यह बात सामने आ रही है कि भाजपा संगठन मैट्रो रेल का कार्य तेज गति से न होने के कारण असंतुष्ट है। इस मामले में संगठन द्वारा सरकार पर उठाए जाने वाले सवालों से किनारा किया गया है।
संगठन के प्रमुख नेताओं का कहना है कि सरकार मैट्रो के संचालन के लिए प्रयासरत है और इस दिशा में सरकार काम भी कर रही है लेकिन सबसे बड़ी परेशानी यह है कि अधिकारी इस प्रोजेक्ट पर ठीक तरह से कार्य नहीं कर रहे हैं।
इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विट करते हुए लिखा है कि हमने इंदौर से जल्द मेट्रो शुरू करने का वादा किया, पर अधिकारीयो के निजी स्वार्थ पूरे न होने के कारण यह योजना बैलगाड़ी की गति से चल रही है।
हमने #Indore से जल्द #Metro शुरू करने का वादा किया, पर अधिकारीयो के निजी स्वार्थ पूरे न होने के कारण यह योजना #बैलगाड़ी की गति से चल रही है।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) September 3, 2016