कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में नाबालिग छात्रा डोली बर्मन की मौत के बाद से हिंसा भड़की हुई है. पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. पिछले सप्ताह कालियागंज में नाबालिग लड़की की लाश एक नहर में मिली थी. परिजनों ने हत्या का शक जताया था. इसके बाद से कालियागंज के आसपास इलाके भीड़ आगबबूला हो गई और आगजनी कर डाली. वहीं, अब इस इलाके में पुलिसकर्मियों को घर में बंद करके पिटाई का मामला प्रकाश में आया है.
There is no concept of law and order in the Banana Republic of Bengal whatsoever. Police officers were allegedly held hostage & beaten up by angry mob in Kaliaganj. This is what jungle raj looks like!
— BALA (@erbmjha) April 26, 2023
pic.twitter.com/74lA1AyJu4
रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार (25 अप्रैल) को 25 पुलिसकर्मियों को थाने के पास एक घर में बंद करके लगभग 3 घंटे तक बेरहमी से पीटा. बाद में गंभीर रूप से जख्मी पुलिसकर्मियों को थाने के विशेष बलों ने किसी तरह रेस्क्यू किया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मंगलवार की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल रहा है. जिस घर में पुलिसकर्मियों की पिटाई हुई है. उस घर की मालकिन अनीता पाल का कहना है कि प्रदर्शनकारियों के हमले से बचने के लिए 20-25 पुलिसकर्मी उनके घर में जबरन घुस आए थे. पुलिसकर्मियों को घर में घुसता देश प्रदर्शनकारी भी जबरन भीतर आ गए. इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटना चालु कर दिया.
That's how #WBpolice treat with dead body of 17 year old SC(Rajbongshi) #minor girl Doli of #sahebghata under #Kaliyaganj police station of North Dinajpur WB who allegedly #gangraped and found #dead in riverbank isn't it shameless to #humanity?@WBPolice@MamataOfficial@NCPCR_ pic.twitter.com/A3U3xK9z4H
— Lal Lal krishna (@Lallalkrishnaa) April 23, 2023
प्रदर्शनकारियों ने बड़ी बेरहमी से लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से पुलिस वालों को पीटा. उन्होंने पुलिसकर्मियों के कपड़े और जूते तक उतार दिए. इसके बाद उनकी पिटाई चालु कर दी. पिटाई में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
Breaking news #WestBengal
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) April 21, 2023
Allegedly a person named Javed and his friends have gang-raped and murdered of a minor hindi girl in Ganguly Bagan, Kaliyaganj.
Local Hindu Community is protesting for harsh punishment for culprits
Sadly, this is not the first such incident in WB pic.twitter.com/bpStrv4EIw
क्या है मामला:-
बता दें कि, विगत 21 अप्रैल को 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की का शव कालियागंज की एक नहर में तैरता हुआ पाया गया था. आरोप है कि दुष्कर्म के बाद लड़की की हत्या कर दी गई थी. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी थी और टायर जलाए थे. वहीं, उत्तरी दिनाजपुर जिले में बीते हफ्ते नाबालिग लड़की की लाश को सड़क पर घसीटने के आरोप में 4 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. सस्पेंड किए गए चारों पुलिसकर्मी सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पद पर कालियागंज और रायगंज थाने में पदस्थ थे. इन पुलिसकर्मियों का शव को घसीटते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था. पीड़ित परिवार पहले ही कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर घटना की CBI जांच की मांग कर रहा है. उनका आरोप है कि, बंगाल पुलिस सही तरीके से जांच नहीं कर रही है। लड़की के साथ दुष्कर्म करने और उसकी हत्या करने का आरोप जावेद अख्तर पर लगा है। वहीं, सीएम ममता बनर्जी इस मामले को प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है।
मोदी सरनेम केस: राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई नहीं करेंगी गुजरात हाई कोर्ट की जज गीता गोपी !