इंदौर: दैनिक भास्कर के ग्रुप एडिटर कलेश याग्निक की मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. इस मामले में गुरुवार रात को करीब 2 बजे मौत की खबर मिलने के बाद बताया जा रहा था कि कल्पेश याग्निक की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई थी वहीं इस बारे में अब मिल रही खबरों से पुलिस ने आत्महत्या का शक जाहिर किया है.
55 वर्षीय कल्पेश याग्निक के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अब यह माना जा रहा है कि उनके शरीर अंदरूनी चोट के कई निशान थे, जिसमें डॉक्टरों ने बताया कि शरद की हड्डिया टूटी हुई थी. वहीं पुलिस ने जब दैनिक भास्कर दफ्तर के ऊपर जाकर जाँच शुरू की तो पाया कि एयर कंडीशनर के कंप्रेसर के ऊपर पैरों के निशान भी थे.
पुलिस को इस मामले में शक है कि कल्पेश याग्निक ने एबी रोड़ पर स्थित उनके दफ्तर के ऊपर से कूदकर आत्महत्या की है. फ़िलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. याग्निक को 12 जुलाई की रात 10:30 बजे के आस-पास उनके अखबार के दफ्तर से विजय नगर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था. तमाम कोशिशों के बाद डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके थे. उन्हें तकरीबन रात दो बजे मृत घोषित किया गया था.
आज सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया