कल्याण ज्वेलर्स के मालिक बने देश के सबसे अमीर आभूषण विक्रेता

कल्याण ज्वेलर्स के मालिक बने देश के सबसे अमीर आभूषण विक्रेता
Share:

नई दिल्ली : भारतीय बाजार के प्रसिद्ध व मशहूर आभूषण व्यवसाई है कल्याण ज्वैलर्स के मालिक टी एस कल्याणरमन जिन्होंने 60 लाख में खोली थी अपनी पहली दुकान तथा वे आज करीब करीब 7800 करोड़ रूपये के मालिक है. कल्याणरमन देश के सबसे बड़े धनाढ्य आभूषण विक्रेता है सूत्रों के मुताबिक उनकी निजी संपत्ति 1.3 अरब डॉलर है। धनाढ़्य लोगों के बारे में जानकारी देने वाली वेल्थ-एक्स की रिपोर्ट में यह कहा गया है। कल्याणरमन ने 100,000 डॉलर की पूंजी के साथ अपनी पहली दुकान त्रिचुर में 1993 में खोली थी तथा धीरे धीरे अब उनकी दुकानों की संख्या दक्षिण भारत में बढ़कर 32 हो गयी है और उनकी निजी संपत्ति 1.3 अरब डॉलर पहुंच गई है। एक रिपोर्ट के द्वारा हम आपको बता रहे है की देश में कल्याण ज्वेलर्स के बाद दूसरे व तीसरे स्थान पर कौन कौन सी कंपनिया है आइये जानते है:

कल्याणरमन (कल्याण ज्वैलर्स )  1.3 अरब डॉलर(नेट वर्थ)
नीरव मोदी(फायरस्टार डायमंड्स) 1.1 अरब डॉलर
एम पी अहमद(मालाबार गोल्ड ) 1 अरब डॉलर
बी गोविन्दन(भीमा ज्वैलर्स )  62 करोड़ डॉलर
वल्लभाई एस पटेल(किरण जेम्स )  59 करोड़ डॉलर
वसंत गजेरा (लक्ष्मी डायमंड्स) 58 करोड़ डॉलर
लालजी भाई पटेल(धर्मानन्दन डायमंड्स)  48 करोड़ डॉलर
बाबुभाई लखानी (किरण जेम्स ) 47 करोड़ डॉलर
राजेश मेहता (राजेश एक्सपोर्ट्स ) 31 करोड़ डॉलर    

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -