बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन बीते कल यानी बुधवार को हुआ है. उन्होंने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है और उनके जाने का गम सभी को है फिर वह आम इंसान हो या कोई सेलेब. ऐसे में इरफान के निधन से कुछ वक्त पहले ही अभिनेता केआरके ने एक के बाद एक, कई ट्वीट किये थे और इरफान खान पर कई आरोप लगाए थे. जी हाँ, उस दौरान केआरके ने कहा था कि, ''इरफान खान अपने प्रोड्यूसर्स के साथ ज्यादती करते हैं और उनके साथ ढंग से पेश नहीं आते हैं.
Some of my bollywood friends think that It looks little bit insensitive to say truth about Irfan khan today. But I think, ppl must know the truth. Aur Main Duwa Karta Hoon, Ki Allah Usko Jaldi Se Sehatyab Kare Aur Maaf Kare! And he should also personally apologise all those ppl.
— KRK (@kamaalrkhan) April 28, 2020
उन्होंने प्रोड्यूसर्स से पैसे तो ले लिए, लेकिन कई फिल्मों की शूटिंग भी पूरी नहीं की.'' इसी के साथ केआरके ने लिखा, ‘इरफान ने कई फिल्में 80 से 90 % शूट करके पूरी नहीं कीं. निर्माता बेचारे रोते रह गए.’ वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा- ‘मैं ऐसे एक और एक्टर को जानता हूं जो इरफान की तरह ही है. उसने कई प्रोड्यूसर्स से 4 से 5 करोड़ रुपए लिए औऱ उनकी फिल्मों में काम नहीं किया. पैसे भी नहीं वापस किए. क्या बॉलीवुड का कोई ऐसा शख्स है जो उसे मना करे कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए? कोई ऐसा नहीं करेगा. लेकिन जब मैं उसके बारे में लिखूंगा तो लोग कहेंगे कितना इंसेंसेटिव है.’
अल्लाह करे कि किसी पर बुरा वक्त ना आए! लेकिन सच्चाई ये है कि इरफ़ान खान अहसान फ़रामोश और निहायत ही घटिया इंसान है! इसने बहुत लोगों पर जुल्म किया है! सिर्फ़ यही एक Actor है जो अपने Producer को कुत्ता बोलता था! कई फ़िल्में 80-90% शूट करके पूरी नहीं की! निर्माता बेचारे रोते रह गये!
— KRK (@kamaalrkhan) April 28, 2020
आपको बता दें कि इरफ़ान के मौत से सभी सदमे में हैं इस समय लोगों को केवल इरफ़ान की याद आ रही है. कोई नहीं जानता था इरफ़ान इतनी कम उम्र में दुनिया को छोड़ जाएंगे. उनके निधन के बाद डायरेक्टर सुजीत सरकार ने लिखा ‘मेरे प्यारे दोस्त इरफान आप लड़ते रहे… लड़ते रहे और लड़ते रहे. मुझे हमेशा आप पर गर्व रहेगा और हम दोबारा मिलेंगे… श्रद्धांजलि’. इसी के साथ एक्टर अरशद वारसी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि, ''इरफान की मौत की खबर सुनकर मैं हैरान हूं. उनसे मेरी बात होती रहती थी और मुझे लगा था कि वो बीमारी से रिकवर कर रहे हैं.''
शिवराज से लेकर पीएम मोदी तक ने जताया इरफ़ान की मौत पर दुःख
जाते-जाते आखिरी संदेश में फैंस से कह गए इरफ़ान, 'और हाँ मेरा इंतज़ार करना'
अस्पताल में एडमिट हुए ऋषि कपूर, सांस लेने में हो रही है तकलीफ