भोपाल/ब्यूर। विधानसभा सत्र शुरू होते ही प्रदेश की राजनीती गर्मागई है। आपको बता दे की पूर्व सीएम कमलनाथ के विधानसभा सत्र में ना आने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कमलनाथ के दौरे और विधानसभा से दूरी को लेकर बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने ट्वीट कर पूर्व सीएम पर निशाना साधा है।
ट्वीट कर लिखा है कि- वैसे तो कमलनाथ जी 24 घंटे घर में रहते हैं। पार्टी दफ्तर भी कम जाते हैं। कांग्रेस विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही बढ़ाने की बात करती है। वहीं दूसरी तरफ गैर-जिम्मेदार कमलनाथ सत्र के पहले दिन ही इंदौर का प्रवास कार्यक्रम बना लेते हैं और सदन से किनारा कर लेते हैं ! ऐसा क्यों? क्या कमलनाथ जी का विपक्ष में मन नहीं लगता ? क्या वे कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल की तरफ से ऑक्सीजन पर हैं ? कमलनाथ जी आपको सत्र में एक अच्छे विधायक के रूप में मौजूद रहना चाहिए, जनता के मुद्दों से पलायन ठीक नही
वहीं संसदीय कार्य मंत्री ने कहा है कि पहले दिन कमलनाथ को विधानसभा में मौजूद रहना ही था। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ पहले कह चुके हैं विधानसभा में बकवास होता है।कमलनाथ ने पूर्व में यह बयान दिया था। आज की अनुपस्थिति कमलनाथ की मानसिकता को दर्शाती है।
सारागढ़ी युद्ध के 125 साल पूरे, जानिए इस दिन का इतिहास
डीप नेक और थाई स्लिट ड्रेस में बियॉन्से ने दिखाई अपनी सेक्सी अदाएं