आरक्षण को लेकर सामान्य वर्ग के लिए बड़ी खुशखबरी, सुनकर उछल पड़ेंगे आप

आरक्षण को लेकर सामान्य वर्ग के लिए बड़ी खुशखबरी, सुनकर उछल पड़ेंगे आप
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश की कैबिनेट ने सामान्य वर्ग के गरीबों को सरकारी नौकरी और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रस्ताव को बीते बुधवार को मंजूरी दे दी गई है. वहीं मध्य प्रदेश के जनसंपर्क और विधि एवं विधायी मंत्री पी सी शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में आज कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें सामान्य वर्ग के गरीबों को सरकारी नौकरी एवं शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया.’’

आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि ''आरक्षण का लाभ उन लोगों को मिल सकेगा, जिनकी सभी स्रोतों से आय आठ लाख रुपये सालाना से ज्यादा नहीं हो, उनके स्वामित्व में 5 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि न हो (इसमें ऊसर, बंजर, बीहड़ और पथरीली जमीन शामिल नहीं है), नगर निगम क्षेत्र में 1200 वर्ग फुट के मकान/फ्लैट से ज्यादा आकार का आवास न हो, नगर पालिका क्षेत्र में 1500 वर्ग फुट के मकान/फ्लैट और नगर पंचायत क्षेत्र में 1800 वर्ग फुट के मकान/फ्लैट से ज्यादा आकार का आवास न हो, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई सीमा निर्धारित‍ नहीं की गई है. ''

आप सभी को यह पता ही होगा कि संसद में हाल ही में पारित 124 वें संविधान संशोधन विधेयक के जरिये सामान्य वर्ग के गरीबों के लिये नौकरी और शिक्षा में 10 प्रतिशत स्थान आरक्षित करने का प्रावधान किया गया था, जिसे कई राज्यों ने लागू कर दिया गया है.

दो दिन की स्थिरता के बाद तेजी से बढे पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए नयी रेट लिस्ट

बिना सजा के 6 जेल में रही ख़ुशी, अनोखी दास्ताँ पढ़कर रो देंगे आप

मॉब लिंचिंग पर कमलनाथ सरकार बनाएगी कड़ा कानून, जानिए क्या?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -