MP: कमलनाथ के 'इंडियन कोरोना' बोलने पर भड़की BJP, कहा- 'चीन की गुलामी की है'

MP: कमलनाथ के 'इंडियन कोरोना' बोलने पर भड़की BJP, कहा- 'चीन की गुलामी की है'
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों लगातार घिरते चले जा रहे हैं। वह अपने पुराने वीडियो से लेकर अपने विवादित बयानों तक के लिए चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं। बीते दिनों ही एक प्रेस वार्ता के दौरान कमलनाथ ने कहा था कि 'दुनिया भर में देश की पहचान इंडियन कोरोना' से बन गई है।' अब इसी बयान के चलते वह विवादों में हैं। जी दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बीते शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के शुरुआत में यह बयान दिया था।

इस बयान में उन्होंने कहा था कि, ''हम कहते थे चाइनीज कोरोना है। जनवरी 2020 में कहते थे यह कोरोना चीन का है। चाइनीज लेबोरेटरी में बना है। हम आज कहां पहुंचे हैं। आज दुनिया भर में इंडियन कोरोना है, भारतीय कोरोना।'' वहीं उन्होंने आगे कहा कि, ''ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि इंडियन कोरोना से सब डर रहे हैं सारी फ्लाइटें बंद करो। जो छात्र और नौकरी करने वाले थे उनकी एंट्री बंद कर दी है कि यह इंडियन कोरोना ले आएंगे। यह आज अपने देश की पहचान बन गई है। मेरा भारत महान तो छोड़िए मेरा भारत कोविड का बन गया है।''

वही इस दौरान कमलनाथ ने सरकार पर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को भी छिपाने का आरोप लगाया। अब कमलनाथ के इंडियन कोरोना वाले बयान से BJP नाराज है और राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, ''मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के मुंह से भारत के लिए अपमानजनक शब्द सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। पहले केजरीवाल ने कहा और अब यह भी इंडियन कोरोना कह रहे हैं। यह जानबूझकर कह रहे हैं। हर जगह वहां सवाल उठाना जहां देश का अपमान हो।'

वहीं उनके अलावा मध्य प्रदेश बीजेपी ने भी ट्वीट कर कमलनाथ के बयान की निंदा की है और ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, ''कमलनाथ जी, चीन से आपकी दोस्ती के किस्से तो सुने थे लेकिन आज आपने चाइनीज कोरोना को इंडियन कोरोना बताकर चीन की गुलामी की है। आपको भारत की इज्जत उछालने का कोई हक नहीं है।''

MP में महामारी घोषित हुआ ब्लैक फंगस, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होगा इलाज

केंद्र सरकार के 1.5 करोड़ कामगारों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, वैरिएबल DA में किया इजाफा

कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस ने हरियाणा में दी दस्तक, तेजी से बढ़ रहा वायरस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -