राम मंदिर भूमि पूजन से पहले भगवा रंग में रंगे एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ

राम मंदिर भूमि पूजन से पहले भगवा रंग में रंगे एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ
Share:

अयोध्या में आने वाले बुधवार को राममंदिर के लिए भूमिपूजन होने वाला है. वहीँ इससे पहले ही एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ की एक तस्वीर सामने आई है. जी दरअसल वह भगवाधारी हो गए हैं जो आप इस फोटो में देख सकते हैं. हाल ही में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपनी नयी तस्वीर पोस्ट कर दी है. इस तस्वीर में वह भगवा वस्त्र में दिखाई दे रहे हैं. वैसे इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने प्रोफाइल फोटो को भी बदल दिया है. जो बहुत रोचक है.

आप जानते ही होंगे कमलनाथ मध्य प्रदेश की समृद्धि और कल्याण के लिए आज हनुमान चालीसा का पाठ करने में व्यस्त हैं. बीते सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "प्रिय प्रदेश वासियों, मैं आप सभी की उन्नति एवं खुशहाली के लिए कल सुबह 11 बजे "हनुमान चालीसा" का पाठ करूंगा मेरा निवेदन है कि आप सब भी अपने अपने घर या नज़दीकी मंदिर जाकर प्रभु हनुमान जी की पूजा करें और मध्य प्रदेश की खुशहाली की कामना करें.. "राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की.''

वैसे बीते दिनों ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक ट्वीट किया था. उसमे उन्होंने कहा था कि 'वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते हैं. कांग्रेस नेता पार्टी की लीक से थोड़ा हटकर कहा था कि देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी. राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ भारत में ही संभव है.'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -