मध्य प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को नए साल के पहले ही दिन एक बड़ा तोहफा मिला है. जी हाँ... प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने जनवरी से राज्य में पुलिसकर्मियों के वीकली ऑफ की व्यवस्था लागू की है. इस संबंध में ज़रूरी आदेश भी मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं जिसमें ये लिखा है कि, 'नववर्ष 2019 के अवसर पर निर्णय लिया गया है कि थाना एवं ज़िले में तैनात विसबल की कंपनियों में पदस्थ पुलिसकर्मियों को जिन्हें साप्ताहिक अवकाश नहीं दिया जाता है उन्हें तत्काल प्रभाव से साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा.'
सूत्रों की माने तो ये सर्कुलर मध्य प्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला के नाम से जारी किया गया है जिसमे ये बताया गया है कि 'प्रत्येक एसपी अपने अपने ज़िले मे थाना या चौकियों में पदस्थ कर्मियों का इस तरह से रोस्टर तैयार करेंगे जिससे हर पुलिसकर्मी को ये पता रहे कि उसका वीकली ऑफ कब है. इसके अलावा अगर किसी कारणवश पुलिसकर्मी वीकली ऑफ नहीं ले सकते तो उसी महीने में उसे वीक ऑफ लेना ही होगा.'
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने से पहले कांग्रेस ने एक वचनपत्र घोषित किया था जिसमें से एक वचन पुलिसकर्मियों के लिए वीकली ऑफ का भी था. प्रदेश के सरदार कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भी इस मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उसमे वीकली ऑफ का समर्थन भी किया.
राम मंदिर पर पीएम मोदी का बड़ा बयान
इन दो राशियों के लिए बहुत लकी है आज का दिन, मिलने वाली है सारी खुशियां
नव वर्ष पर पीएम मोदी का बड़ा इंटरव्यू, राम मंदिर और 2019 चुनाव को लेकर दिया अहम् बयान