कुर्सी पर लटकती तलवार के बीच कमलनाथ का चौंकाने वाला दावा, सरकार को लेकर कही ये बात

कुर्सी पर लटकती तलवार के बीच कमलनाथ का चौंकाने वाला दावा, सरकार को लेकर कही ये बात
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद जहां एक ओर प्रदेश की कमलनाथ सरकार के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। सीएम कमलनाथ ने कहा कि, 'इसमें चिंता की बात नहीं है, हम बहुमत साबित करेंगे। हमारी सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी।'

इससे पहले, मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा विधायक दलों की मीटिंग के बाद प्रेस वालों से बात करते हुए कहा कि, 'निर्दलीयों सहित सभी कांग्रेस के विधायक उपस्थित थे। हमारे पास संख्या है और हम एक साथ लड़ेंगे।' शोभा ओझा ने आगे कहा कि 'विधायकों से यह कहा गया था कि सिंधिया जी राज्य सभा सीट की मांग कर रहे हैं, इसलिए साथ आने की जरुरत है। किन्तु, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया की बात भाजपा के साथ शुरू हुई तो ये MLA गुस्से में आ गए। वे सभी सीएम कमलनाथ के साथ संपर्क में हैं। सरकार को कोई खतरा नहीं है। हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे।'

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रहे सियासी घमासान के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस छोड़ दी और उनके भाजपा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही, पार्टी के 22 विधायकों के इस्तीफे से राज्य की कमलनाथ सरकार गिरने की कगार पर पहुंच गई है।

कोरोनावायरस : चीन ने किया चौकाने वाला दावा, 1 लाख के पार पहुंची सक्रमिंत लोगो संख्या

इंसानी त्वचा से बना एल्बम आया सामने, तस्वीरों में दिखा हिटलर का खौफनाक मंजर

अब कभी भी गिर सकती है कमलनाथ सरकार, दिल्ली निवास से बाहर निकले सिंधिया

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -