'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी ऐक्ट्रेस काम्या पंजाबी हमेशा ही अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चाओं में रहती हैं। वह हर मुद्दे पर मुखर रहती हैं। जी हाँ, हर मुद्दे पर काम्या खुलकर बोलना पसंद करती हैं। फिलहाल उन्होंने जोमैटो डिलिवरी बॉय का सपोर्ट किया है। हाल ही में उन्होंने एक बयान में कहा है कि 'जोमैटो डिलिवरी बॉय बेगुनाह है।' जी दरअसल काफी समय से बेंगलुरु वाली घटना पर सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है। अब इसी बीच काम्या ने डिलिवरी बॉय कामराज का सपोर्ट किया है। उन्होंने एक ट्वीट किया है। वैसे आपको पता हो काम्या से पहले परिणीति चोपड़ा और रोहित रॉय ने भी यही माना है कि 'कामराज बेगुनाह है और सारा दोष हितेशा चंद्रानी नाम की महिला का ही है।'
Well the eyes says it all।।। i feel #Kamraj the #ZomatoDeliveryGuy is innocent n i hope he gets justice @zomatoin @zomatocare @zomato pls dont let him lose his job https://t।co/43kBSE1hd8
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) March 14, 2021
फिलहाल आप देख सकते हैं काम्या ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है, 'आंखें सबकुछ बोल देती हैं।।। मुझे लगता है कि कामराज #ZomatoDeliveryGuy निर्दोष है और मुझे उम्मीद है कि उसे न्याय मिलेगा।' वैसे काम्या ने अपने ट्वीट के साथ जोमैटो को टैग किया है और यह अपील की है कि वह कामराज की नौकरी न छीने। आपको हम यह भी बता दें कि बीते दिनों ही हितेशा चंद्रानी नाम की महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था।
उस वीडियो में उन्होंने जोमैटो डिलिवरी बॉय कामराज पर संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने वीडियो में यह दावा किया कि फूड डिलिवरी देने आए कामराज ने न सिर्फ उनसे बदतमीजी की, बल्कि उनपर हमला भी किया, जिससे वह घायल हो गईं। वहीं उनके आरोपों के बाद कामराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, 'हितेशा ने ही उन पर हमला किया था। जब वह बचने की कोशिश कर रहे थे तो हितेशा को खुद से नाक में चोट लग गई। हितेशा ने उन्हें गालियां भी दीं और 'गुलाम' कहा।'
पेट्रोल-डीजल पर टैक्स से सरकार को कितनी कमाई ? संसद में खुद बताई सच्चाई