इस तारीख से शुरू हो सकती है 'शक्ति' की शूटिंग

इस तारीख से शुरू हो सकती है 'शक्ति' की शूटिंग
Share:

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के कहर के बीच टीवी शोज की शूटिंग करने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही इस खबर के सामने आने के बाद टीवी शोज के प्रोड्यूसर्स फिर से काम शुरु करने की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं टीवी सितारे भी अपने सेट पर एक बार फिर से काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। वहीं कुछ ऐसा ही हाल टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का भी है। वहीं काम्या पंजाबी 15 जून से अपने सीरियल 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' शूटिंग का आगाज करने जा रही हैं। ढाई महीने बाद सेट पर एक बार फिर से काम शुरु होने की खबर सुनकर वह काफी खुश हैं। इस बात का खुलासा खुद काम्या पंजाबी ने ही किया है।

वहीं एक मिडिया रिपोर्टर से बात करते हुए काम्या पंजाबी ने बताया कि, 'सारे एग्रीमेंट्स पूरे कर लिए गए हैं। अगर सब सही रहा तो हम लोग 15 जून से सीरियल 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' की शूटिंग शुरु कर देंगे। इसके साथ ही स्टूडियो में सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। सेट पर एक कुक का इंतजाम भी किया जाएगा जो पूरी टीम के लिए सेहतमंद खाना बनाएगा।'आगे काम्या पंजाबी ने बताया कि, 'सेट के पास बने एक होटल को बुक कर लिया गया है। वहीं जो लोग अपने घर नहीं जा सकेंगे वो सभी लोग इस होटल में रह सकते हैं। इसके अलावा सेट पर पूरी टीम के रेगुलर चेकअप्स किए जाएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की शो में काम करने वाले स्टाफ को पहले आइसोलेशन में रखा जाएगा। जिसके बाद ही वो सेट पर काम कर सकेंगे। सेट पर मौजूद लोगों की सेफ्टी के लिए ऐसा करना जरुरी है। इतना सब होने के बाद मुझे लग रहा है कि जल्द ही सेट पर सब कुछ नॉर्मल हो जाएगा।' गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही काम्या पंजाबी अपनी बेटी के साथ मुंबई लौटी हैं। शूटिंग शुरु होने की खबर सामने आने के बाद काम्या पंजाबी पति का घर छोड़कर वापस आ गई हैं। इस बात का खुलासा काम्या पंजाबी ने एक तस्वीर के जरिए किया था जिसमें वह बेटी के साथ पोज देती नजर आ रही थीं। 

बिग बॉस 14 में नजर आ सकती है आकांक्षा पूरी

अलादीन-नाम तो सुना होगा की शूटिंग के शुरू होने पर आशंका

पेमेंट कटौती के साथ शुरू होगा शुभारंभ

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -