नई दिल्ली: आईपीएल-10 की सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि अगले महीने होने वाली चैम्पियन्स ट्राफी से पहले आईपीएल ने सही साबित होगा.
विलियमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, चैम्पियंस ट्राफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले इस टूर्नामेंट में कुछ क्रिकेट खेलना अच्छा है. आगे उन्होंने कहा कि, न्यूजीलैंड की बाकी टीम स्वदेश में चैम्पियंस ट्राफी की तैयारी के लिए एकजुट हो रही है. उसके बाद उन्होंने कहा कि अच्छे फॉर्म में चल रही राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को रोकना हमारे लिए आसान नहीं होगा लेकिन हम इस चुनौती के लिए तैयार है.
वही पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 185 रनो की पारी खेलने के बावजूद भी मिली हार पर विलियमसन ने कहा कि कुछ क्षेत्र हैं जिनमें टीम सुधार करना चाहेगी.
मैच देखने आई बहन को ऋषभ पंत ने दिया कुछ ऐसा गिफ्ट
आज आमने - सामने होगी सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजायंट
टीम की नई जर्सी के विरोध में आया आरएसएस