बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार और अपनी बेबाक राय के मशहूर कंगना रनौत ने आज अपने जीवन के 31 वर्ष पुरे कर लिए हैं. कंगना अभिनेत्री बनने के लिए अपने माता-पिता को बिना बताए ही हिमाचल प्रदेश से मुंबई भाग कर आ गई थी. मुंबई आने के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक फैशन शोज़ करके ही अपना गुज़ारा किया था. कंगना को उनकी पहली फिल्म मिलने की कहानी बड़ी दिलचस्प हैं.
कंगना ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'गैंगस्टर' से की थी. इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु हैं. ऐसा कहा जाता है कि अनुराग बसु ने कंगना को एक कॉफी शॉप पर देखा था जिसके बाद उन्होंने गैंगस्टर के लिए उन्हें साइन कर लिया था.
एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बताया था कि, 'एक दिन मुझे अनुराग बसु ने कॉफी शॉप पर देखा था इसके बाद उन्होंने कैफे में वेटर के हाथ एक नोट भिजवाया था. उस नोट पर अनुराग का नाम और नंबर लिखा था और साथ ही यह भी लिखा था कि मैं उन्हें फोन करूं. फिर मैंने वेटर से उस इंसान के बारे में पूछा जिसने मुझे यह नोट भिजवाया था. इसके बाद अनुराग बासु खुद मेरी टेबल तक आए और खुद को इन्ट्रोड्यूस किया और बताया कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए ऑडिशन ले रहे हैं.'
कंगना ने बताया था कि, 'मैंने गैंगस्टर के लिए कई बार ऑडिशन दिया. महेश भट्ट ने भी तीन बार मेरा ऑडिशन लिया. मैंने कई महीनों तक इंतजार किया. उस वक्त अनुराग बसु मेरा फोन भी नहीं उठाते थे. हालांकि बाद में मुझे ही गैंगस्टर फिल्म मिली.'
कंगना अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बोल्ड स्टेटमेंट को लेकर भी सुर्खियों में रहती है. वही अगर बात की जाए उनके फ़िल्मी फ्रंट की तो इन दिनों कंगना फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी' के आखिरी चरण की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में वो रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाएंगी. ये फिल्म 27 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
कभी सड़कों पर गुज़ारी थी इस अभिनेत्री ने रातें आज है बॉलीवुड की क्वीन
शशि जी की याद में कपूर परिवार की पार्टी, रणबीर, करिश्मा, ऋषि नहीं दिखे