जया बच्चन पर भड़की मणिकर्णिका, कहा- 'कौन सी थाली दी है आपने...'

जया बच्चन पर भड़की मणिकर्णिका, कहा- 'कौन सी थाली दी है आपने...'
Share:

इस समय बॉलीवुड में ड्रग्स विवाद पर बहस चल रही है. वैसे केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग इस पर बहस करने में लगे हुए हैं. बीते दिनों ही इस पर जुबानी जंग हुई जो रवि किशन और जया बच्चन के बीच रही थी. उस बहस में अब एक्ट्रेस कंगना रनौत आ चुकी हैं. वह भी लगातार ट्वीट कर रहीं हैं. अब हाल ही में उन्होंने जया बच्चन के बयान पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. आपको पता ही होगा जया ने अपने बयान में कहा था, 'जिस थाली में खाया उसी में छेद किया है'.

अब इसी को लेकर कंगना ने एक ट्वीट किया है. ट्वीट कर उन्होंने जया बच्चन को निशाने पर लिया है. अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा है इस इंडस्ट्री में दो तरह की थाली देखने को मिलती हैं. एक थाली में तो सिर्फ एक्ट्रेस को आइटम नंबर मिलते हैं वहीं दूसरी थाली वो है जहा पर नारीप्रधान और देश प्रेम फिल्मे बनाई गई हैं. आप देख सकते हैं उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी एक्टर के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं.'

वैसे कंगना के इस ट्वीट के बाद उनके समर्थन करने वाले लोगों की लाइन लग गई है. सभी कंगना को क्वीन कह रहे हैं. वैसे यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने जया पर निशाना साधा हो. वह इससे पहले भी जया बच्चन के बयान पर निशाना साध चुकी हैं. बीते दिनों ही उन्होंने इस विवाद में अभिषेक बच्चन को घसीटते हुए कहा था- 'जया जी, आप तब भी वही बात कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा जाता, ड्रग दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती. क्या आप तब भी ये ही कहती अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और उत्पीड़न की शिकायत करता और एक दिन फांसी पर लटका मिले? हमारे लिए भी करुणा से हाथ जोड़कर दिखाएं.'

जया बच्चन का बयान सुनकर फिल्म इंडस्ट्री के बारे में संजय राउत ने कही यह बात

शेखर सुमन का बड़ा बयान, कहा- ''सुशांत केस को 'दिशा' मिलनी जरूरी है''

जया बच्चन के सपोर्ट में बोली काम्या- ''सर्कस का हिस्सा नहीं बन सकती, बस सुशांत को न्याय दिलाना है''

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -