इस मशहूर एक्ट्रेस के बेटे ने कंगना रनौत को कहा अनपढ़-ज़ाहिल-बेवकूफ

इस मशहूर एक्ट्रेस के बेटे ने कंगना रनौत को कहा अनपढ़-ज़ाहिल-बेवकूफ
Share:

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में इस समय कंगना सबसे धिक् बोल रहीं हैं। हर दिन उन्हें बेबाक होते हुए देखा जा रहा है। वह हर दिन कुछ न कुछ ऐसे बयान दे रहीं हैं जो चौकाने वाले हैं। आप जानते ही होंगे कंगना ने बॉलिवुड में ड्रग्स की बात से लेकर नेपोटिज्म तक पर जोर दिया और वह हर विषय पर बात कर रहीं हैं। वैसे इन सभी विषयों पर बात करने के लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया और वह ट्विटर पर दिन पर दिन ऐसे ऐसे बयान दे रहीं हैं जो लोगों को हैरान कर रहे हैं। बीते समय में कंगना ने एक कई टीवी चैनल को भी इंटरव्यू दिए जिनमे उन्होंने चौकाने वाली बातें कहीं। अब बीते दिनों ही एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में कंगना ने मीना कुमारी का नाम लेते हुए कहा कि, 'उनका हलाला हुआ था।'

अब कंगना के द्वारा एक्ट्रेस मीना कुमारी के बारे में ऐसे बयान देने के बाद मीना कुमारी के स्टेप सन ताजदार अमरोही गुस्सा हो गए हैं। उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'हमारे खानदान की, मीना कुमारी की एक गुडविल है, उनका सम्मान है और कंगना जैसी बेवकूफ लड़की हमारे परिवार की साख पर धब्बा लगा रही हैं। उस बेवकूफ लड़की ( कंगना रनौत को यह मालूम तक नहीं है कि छोटी अम्मी ( मीना कुमारी ) एक शिया मुसलमान थीं, मेरे अब्बू कमाल अमरोही भी शिया मुस्लिम थे और शिया मुसलामानों में हलाला जैसी कोई चीज कभी भी नहीं होती है, देना भी चाहें तो नहीं होगा।'

इसके अलावा उन्होंने यह तक कहा, 'मैं इन बातों को हवा नहीं देना चाहता था, इसलिए कोई बात उस समय नहीं की, लेकिन जब कंगना का वह इंटरव्यू बार-बार इंटरनेट में दिखाई दे रहा, लोग गलत समझ रहे हैं। कंगना रनौत बड़ी ही ज़ाहिल लड़की है, पढ़ी-लिखी तो है नहीं वह, अब जो लड़की 15 साल की उम्र में, जैसा वह कहती है, अपना घर छोड़ दिया था, इसका मतलब है कि पढ़ाई पूरी नहीं की। पढ़ाई की उम्र में वह मुंबई आ गई थीं। अब चूंकि यह लड़की जाहिल-गंवार है, इसलिए मैं कोई ऐक्शन नहीं ले रहा हूं, पढ़ी-लिखी होती तो मैं मानहानि का दावा करता। कंगना को यह माइलेज सिर्फ इसलिए मिल रही है क्योंकि वह लड़की है, कंगना बार-बार महिला कार्ड का इस्तेमाल कर खबरों में आती हैं।' वैसे इसके अलावा भी उन्होंने कंगना को बहुत कुछ कहा जिसे सुनकर कंगना तिलमिला सकती हैं।

SOURCE:navbharattimes.indiatimes.com

आतंक पर NIA का बड़ा एक्शन, बंगाल-केरल से अलकायदा मॉड्यूल के कई सदस्य गिरफ्तार

21 सितम्बर से कर सकेंगे ताजमहल और आगरा किले का दीदार, होटलों ने शुरू की तैयारी

डीज़ल की कीमतों में आज फिर हुई कटौती, पेट्रोल के भाव स्थिर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -