बॉलीवुड की रिवॉल्वर रानी कंगना रनौत इन दिनों विवादों के घेरे में चल रही हैं. जब से कंगना की फिल्म मणिकर्णिका रिलीज हुई हैं तब से ही वो विवादों में छाई हुई है. फिल्म के रिलीज़ होने के बाद कंगना पर दूसरे एक्टर्स के सीन्स काटने का आरोप है. इसके साथ ही इस फिल्म के ही को-डायरेक्टर क्रिश ने कंगना पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. आपको बता दें कुछ समय पहले ही सोनू सूद ने अपना रोल छोटा किए जाने के बाद फिल्म छोड़ दी थी. अब हाल ही में मणिकर्णिका की एक्ट्रेस मिष्ठी चक्रवर्ती ने फिल्म में अपने कम सीन्स होने की वजह से कंगना रनौत पर आरोप लगाए हैं.
मिष्ठी का कहना है कि फिल्म में अहम रोल था लेकिन कंगना के डायरेक्टर बनने के बाद उनके रोल को छोटा कर दिया गया है. हाल ही में मिष्ठी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ''हर एक्टर का सीन एडिट किया गया है. बतौर एक्टर मैं जानना चाहती हूं कि मैं मूवी में कर क्या रही हूं. निर्माता कमल जैन के साथ पहली मीटिंग में मैंने मणिकर्णिका के लिए मना कर दिया था. लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि ये बड़ा रोल है. रानी लक्ष्मीबाई के करेक्टर में मेरा रोल बहुत जरूरी होगा. उन्होंने मुझसे वादा किया था कि मेरे पास बहुत सारे अहम सीन्स होंगे. इसलिए मैं ये फिल्म करने को राजी हुई. क्रिश के निर्देशन की वजह से भी मैंने हामी भरी.''
मिष्ठी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ये भी कहा कि, ''मैंने क्रिश का काम देखा है और मैं लंबे समय से उनके साथ मूवी करना चाहती थीं. लेकिन अंत में डायरेक्टर भी नहीं रहा. रोल भी नहीं रहा. मैंने कई खूबसूरत सीन्स शूट किए थे लेकिन एक भी फिल्म में नहीं रखा गया. मेरे ज्यादातर सीन्स क्रिश ने शूट किए थे. मेरी बॉलीवुड में अच्छी अपीयरेंस नहीं होगी लेकिन मैं दूसरी भाषाओं में अच्छा काम कर रही हूं.''
मिष्ठी ने तो अपनी बात को जारी रखते हुए इतना तक कह दिया कि अगर उन्हें शुरुआत में बता दिया जाता कि कंगना डायरेक्टर होंगी तो शायद वो मणिकर्णिका नहीं करती. इस दौरान मिष्ठी ने सोनू सूद का सपोर्ट करते हुए कहा कि, ''कंगना ने इस विवाद में वूमेन कार्ड खेला है. सोनू ने कभी ऐसा नहीं कहा कि वे महिला निर्देशक के साथ काम नहीं करेंगे.''
पूजा भट्ट ने कंगना रनौत को सुनाई खरी-खोटी, ये है वजह
कंगना रनौत और क्रिश के झगड़ें के बीच कूद पड़े अपूर्व असरानी, कह दी ऐसी बात
Manikarnika Collection : 'उरी' के सामने फ़ैल हुई मणिकर्णिका, सोमवार की कमाई में भारी गिरावट