बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बनाम शिवसेना के बीच तनाव रुकता हुआ नहीं नजर आ रहा है. कंगना रनौत के मुंबई की अपेक्षा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से करने के पश्चात् से उनकी निरंतर आलोचना हो रही है. अब शिवसेना की तरफ से एक्ट्रेस के विरुद्ध कम्प्लेन दायर कराई गई है. साथ ही शिवसेना की आईटी सेल ने ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस के विरुद्ध कम्प्लेन दायर कराई है.
Maharashtra: Shiv Sena IT Cell files a complaint at Shrinagar Police Station in Thane against Kangana Ranaut seeking FIR against her under 'charges of sedition for her Pakistan occupied Kashmir (PoK) analogy for Mumbai'. pic.twitter.com/wiiFkWBIFm
— ANI (@ANI) September 8, 2020
साथ ही शिवसेना आईटी सेल ने डिमांड की है कि मुंबई की अपेक्षा पीओके से करने पर कंगना रनौत पर राजद्रोह का केस दायर किया जाए. वही 3 सितंबर को एक्ट्रेस ने एक विवादित ट्वीट किया. उन्होंने लिखा था, 'शिवसेना लीडर संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है, तथा मुंबई दोबारा न आने के लिए कहा है. पूर्व में मुंबई की सड़कों पर स्वतंत्रता के नारे लगे, तथा अब खुली धमकी प्राप्त हो रही है. आखिर मुंबई, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा क्यों अहसास हो रहा है?'
तत्पश्चात, संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में एक्ट्रेस की आलोचना करते हुए लिखा था कि 'एक्ट्रेस मुंबई में रहती हैं, इसके बाद भी शहर के पुलिस बल की आलोचना करना धोखा तथा निंदनीय है.' उन्होंने लिखा था, 'हम विनम्र निवेदन करते हैं कि वे मुंबई न आएं. यह मुंबई पुलिस का अनादर करने के अतिरिक्त तथा कुछ नहीं है. गृह मंत्रालय को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए.' एक अन्य बयान में संजय राउत ने एक्ट्रेस के लिए उचित टिप्पणी नहीं की थी. बता दे की सुशांत सिंह के निधन के पश्चात् कंगना सुर्ख़ियों में बनी हुई है. वही अब इस मामले पर जाँच की जा रही है.
आमिर खान के भाई फैजल खान ने इस डायरेक्टर पर लगाया गंभीर आरोप
रिया की शिकायत पर सुशांत की बहन बोली- 'झूठी FIR हमें नहीं तोड़ सकती'
जबरदस्ती कंगना के ऑफिस में घुसे बीएमसी अधिकारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो