अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘धाकड़’ कल यानी 20 मई को रिलीज होने जा रही है। ऐसे में अपनी इस फिल्म की रिलीज से पहले कंगना रनौत उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचीं। यहाँ उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। जी हाँ और आपको बता दें कि कंगना रनौत यहां फिल्म में अपनी को-स्टार दिव्या दत्ता के साथ पहुंची थीं। यहाँ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद कंगना रनौत को मीडिया वालों ने घेर लिया और इस दौरान उन्होंने एक बार फिर ऐसा बयान दिया जो चर्चाओं में आ गया। जी दरअसल कंगना अक्सर देश के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं।
"There's Lord Krishna in every particle of Mathura & Lord Ram in every particle of Ayodhya. Similarly, there's Lord Shiva in every particle of Kashi. He doesn't need a structure, he resides in every particle," Kangana Ranaut when asked about Shivling claim site at Gyanvapi mosque pic.twitter.com/xFzdaT9lAb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 19, 2022
ऐसे में मीडिया वालों ने कंगना रनौत से इन दिनों देश में चल रहे काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid Controversy) के विवाद पर बात करने के लिए कहा। ऐसे में कंगना ने अपने बयान में कहा कि, 'काशी के कण-कण में भगवान शिव बसे हैं। मथुरा के हर कण में भगवान कृष्ण बसे हैं, अयोध्या के हर कण में भगवान राम बसे हैं। इसी तरह काशी के कण-कण में महादेव बसे हुए हैं। उन्हें किसी स्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है, वह हर कण में बसे हैं।'
आप सभी जानते ही होंगे कंगना रनौत अक्सर देश या सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। कुछ समय पहले ही देश में चली हिंदी को राष्ट्रभाषा कहने के मुद्दे पर भी कंगना बात की थी और साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू द्वारा हाल ही में दिए गए बॉलीवुड को लेकर बयान पर भी कंगना ने अपनी राय रखी थी।
फिलहाल, काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद पर चल रहे विवाद की बात करें तो बीते सोमवार को वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के कॉम्पलेक्स को सील करने का आदेश दिया था। यह आदेश उस समय दिया गया जब वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हिंदू लोगों की याचिका के आधार पर कोर्ट में ये दावा किया कि कॉम्पलेक्स में शिवलिंग है। हालांकि, मस्जिद मैनेजमेंट कमेटी ने इन दावों को खारिज किया और उनका कहना है कि वहां एक फव्वारा है।
अजय के सपोर्ट में आए अर्जुन रामपाल, कहा- 'हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है।।।'
Cannes 2022: पूजा हेगड़े ने पहना फेदर गाउन, देखकर तारीफ़ कर रहे लोग
एक बार फिर ऋतिक रोशन के घर पहुंची सबा, राकेश रोशन ने शेयर की तस्वीर