इन दिनों बॉलीवुड में नेपोटिज्म, बॉलीवुड माफिया और इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर बातें हो रहीं है. यह बहस सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद शुरू हुई थी और अब तक जारी है. ऐसे में हाल ही में एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड माफिया के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि, 'बॉलीवुड में मूवी माफिया जैसा कुछ नहीं है. ये सब कुछ गिने चुने रचनात्मक दिमागों की काल्पनिक कहानियां हैं.' अब नसीरुद्दीन शाह के इस बयान को सुनने के बाद कंगना रनौत को गुस्सा आ गया है. वहीं उन्होंने उनपर अपना तंज कस डाला है.
हाल ही में कंगना ने ट्वीट कर कहा कि, 'इतने महान कलाकार की गालियां भी प्रसाद की तरह है.' उन्होंने लिखा- 'नसीर जी एक महान कलाकार हैं, इतने महान कलाकार की तो गालियां भी भगवान के प्रसाद की तरह हैं, इससे अच्छा तो मैं उनके साथ सिनेमा और पिछले साल हमारे क्राफ्ट पर हुई शानदार कन्वर्सेशन को देखूंगी जब आपने मुझे कहा था कि आप मेरी कितनी सराहना करते हैं'. इसी के साथ उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर लिखा है- 'धन्यवाद नसीर जी, आपने मेरे सारे अवॉर्ड और उपलब्धियों को तौल दिया, जो कि नेपोटिज्म के स्केल पर मेरे किसी भी समकालीन प्रतिद्वंदियों के पास नहीं है. मैं इसकी आदि हो चुकी हूं पर अगर मैं प्रकाश पादुकोण या अनिल कपूर की बेटी होती तो भी क्या आप मुझे यही कहते'.
आपको पता ही होगा नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड माफिया के बारे में बात करते हुए कहा था, "सुशांत सिंह राजपूत केस में कुछ मीडिया हाउस के द्वारा की जा रही असंवेदनशील मीडिया कवरेज शामिल है और वो लोग शामिल हैं जिन्हें लगता है कि वो सुशांत को न्याय दिलाने की जंग लड़ रहे हैं. ये पागलपन है. ये पूरी तरह पागलपन है. मैंने इस फॉलो नहीं किया है."
नौकरी पर आरक्षण देने का ऐलान सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कही यह बात