बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई रहती हैं. एक्ट्रेस कंगना फिल्म 'मणिकर्णिका' को बॉलीवुड से सराहे नहीं जाने से काफी खफा नजर आई हैं और फिल्म की रिलीज के बाद से ही वे सेलेब्स पर धावा भी खूब बोल रही हैं.
तीन बार नेशनल अवार्ड अपने नाम कर चुकीं कंगना का मानना है कि बॉलीवुड में प्रतिभा का कोई भी महत्व नहीं हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने यह कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से आई लड़कियों का शोषण होता है. जबकि बॉलीवुड में नेपोटिज्म की जड़े भी काफी गहरी हैं जो कि बाहर से आए लोगों को टिकने नहीं देती. कंगना का कहना है कि ऐसे 'मूवी माफ़िया' का पर्दाफाश होना भी जरूरी है.
कंगना ने आगे कहा गया कि सत्ता की राजनीति करने वालों और खेल खेलने वाले लोगों द्वारा अपने संपर्को और छोटे माफिया की मदद से अपना एक छोटा जाल बुना गया है. वे एक दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं. कंगना आगे कहती है कि इस सिस्टम को तोड़ने हेतु उन्हें सख्त कदम भी उठाने पड़े है और इसे तोड़ने के लिए मुझे अपनी पसंद से सख्त बनना पड़ा है, क्योंकि मुझे लगता है कि आपको वो मिलना चाहिए, जिसके आप हक़दार हो. कभी-कभी आपको वो हासिल करना पड़ता है, जिसके आप लायक हो.
ट्विंकल की इस फिल्म को मिला नेशनल अवॉर्ड, कहा-लोगों ने बनाने के लिए किया था मना
War Poster : रिलीज़ हुआ ऋतिक-टाइगर की फिल्म का पोस्टर, गन थामे दिखे एक्टर्स
Poster : Coolie no 1 से सामने आया है वरुण-सारा का पहला लुक
गर्लफ्रेंड संग काफी कोजी दिखें अर्जुन, तस्वीर को देखने के लिए लगाना पड़ेगा दिमाग