काफी दिनों से सुर्खियों में छायी अभिनेत्री कंगना रनौत का दूर-दूर तक बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं था. आज जिस मुकाम पर वह है वहाँ तक पहुंचने में उन्होंने काफी संघर्ष किये है. घर में पिता से झड़गा करना, समाज के ताने सुनने से लेकर बॉलीवुड में आकर मेहनत करने तक यह मुकाम पाना कोई आसान बात नहीं है. और आज भी कंगना का संघर्ष जारी है. कंगना बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की गिनती में शामिल होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कंगना ने अपनी एक फिल्म के लिए 11 करोड़ रुपये तक की फीस ली थी.
कंगना के करियर की पहली फिल्म में उनकी छोटी उम्र के कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन बाद में इत्तेफाक से उन्हें यह फिल्म मिल गई. वैसे इस हफ्ते ही कंगना की बड़ी फिल्म 'सिमरन' रिलीज़ हो रही है.यह फिल्म महिलाओं पर आधारित है. इससे पहले भी कंगना की फिल्म 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु' की तरह यह फिल्म की कहानी भी महिला केंद्रित है.
रिपोर्ट्स की माने तो कंगना के पिता कभी नहीं चाहते थे कि वो फिल्मो में एक्ट्रेस के तौर पर काम करे. एक्टिंग के लिए कंगना ने माता-पिता से बिना कुछ लिए अपना घर छोड़ दिया था. कंगना को बचपन से ही फिल्म और मॉडलिंग करने का शौक था. इसके लिए उन्होंने बहुत ही कम उम्र में मेहनत करना शुरू कर दी थी और महज 17 साल की उम्र में कंगना मुंबई पहुंच गयी थी.
एक टीवी शो के दौरान कंगना ने अपनी पहली फिल्म मिलने के बारे में बताया था. उन्होंने ने बताया था कि, ' मैंने कभी सोचा नहीं था कि एक महीने में मुंबई में ऑडिशन देकर फिल्म पा जाउंगी. मैं कुछ लड़कियों के एक ग्रुप के साथ शूट के लिए बैठी थी. इसी दौरान एक शख्स मुझे महेश भट्ट के ऑफिस लेकर गया. महेश के ऑफिस में मोहित सूरी और अनुराग बसु से मेरी मुलाकात हुई. उस वक्त फिल्म 'गैंगस्टर' के लिए ऑडिशन हो रहा था. मैंने ऑडिशन दिया. लेकिन महेश भट्ट को मैं उम्र में बहुत छोटी लगी. उन्हें एक मैच्योर लड़की की जरूरत थी. बाद में मुझे पता चला कि फिल्म में शाइनी आहूजा और चित्रांगदा सिंह को कास्ट कर लिया गया था.'
उन्होंने ने यह भी बताया कि, 'दो महीने बाद एक दिन अनुराग ने फोन किया. उन्होंने कहा कि वो शूटिंग के लिए बाहर जा रहे हैं. चित्रांगदा के साथ कोई दिक्कत थी. अनुराग का मानना था कि मैं 'गैंगस्टर' की स्टोरी के लिए परफेक्ट हूं. इस तरह मुझे पहली फिल्म मिली.'
आपको बता दे कि कंगना को उनके बॉलीवुड के सफर में फिल्म 'फैशन' (2009), 'क्वीन' (2014) और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' (2015) के लिए तीन नेशनल अवॉर्ड मिले थे. उन्हें पहला अवॉर्ड बेहद कम उम्र में मिला था.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
माता-पिता के श्राद्ध कर्म के लिए आज काशी आएंगे संजू बाबा
आर्मी कैप्टन से शादी करके करोड़ो की मालकिन बन गयी है एक्ट्रेस ट्यूलिप जोशी
इस टेनिस स्टार के चक्कर में महिमा चौधरी ने अपना फिल्मी करियर भी दाव पर लगा दिया था