इन दिनों कई स्टार्स हैं जो खुलकर अपनी बात रखते हैं इन्ही में शामिल हैं कंगना की बहन रंगोली. वैसे इस समय रंगोली कुछ ट्वीट नहीं कर पा रही हैं क्योंकि उन्हें ट्वीटर से सस्पेंड कर दिया गया है. ऐसे में अब कंगना रनौत ने सामने आकर अपनी बहन का समर्थन किया और उन्होंने बकायदा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर रंगोली चंदेल की बातों को सही बताया है.
My dear Kangana,
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 18, 2020
Yours truly
Farah Khan Ali pic.twitter.com/kG1lm7E7qe
जी हाँ, केवल इतना ही नहीं, अदाकारा ये भी कहा कि, 'ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बंद करके भारत को अपने प्लेटफॉर्म्स बनाने चाहिए.' वैसे कंगना रनौत की इन बातों का जवाब ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने एक लंबी सी पोस्ट से दिया था. जी दरअसल फराह खान अली ने ट्वीट कर कहा था कि, ''रंगोली चंदेल खुद एक एसिड अटैक सर्वाइवर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं इसलिए उन्हें अपने ट्वीट्स को लेकर सजग रहना चाहिए.'
Never did she compare herself to a nazi. She wrote 'they may call us Nazi', Referring to the slurs she recieved. Kindly dont twist words to suit your distorted narrative.
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 18, 2020
Team #KanganaRanaut (2/2)
वैसे अब फराह अली खान की तेज-तर्रार बातों का भी कंगना रनौत ने जवाब दिया है. उन्होंने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से जवाब देते हुए लिखा है, ‘बजाए कि आप अपने नैरेटिव के हिसाब से रंगोली चंदेल के ट्वीट को सलेक्टिवली दिखाएं, इससे अच्छा है कि आप उसका पूरा कंटेंट दे. उन्होंने डॉक्टर्स पर हमला कर रहे ‘उन मुल्लाओं’ की निंदा की थी जो हमला कर रहे थे. इसका मतलब सिर्फ वो जो इस हमले में शामिल थे.’ केवल इतना ही नहीं, उन्होंने आगे लिखा है, ’न ही उन्होंने खुद को कभी नाजी कहा. वो लोग हमें नाजी कह सकते हैं’ जो कि वाकई में कई बार रंगोली को ट्रोल करते हुए लोग लिखते हैं. प्लीज उनके शब्दों को अपने हिसाब से मोल्ड करके अपने नैरेटिव के हिसाब से न लिखें.'
रिलीज हुआ सलमान खान का नया गाना 'प्यार करोना'
लड्डू खाते हुए बड़ी क्यूट नजर आईं तारा, वायरल हो रहा वीडियो
संजय दत्त की इन हरकतों के कारण उन्हें गे समझने लगीं थीं उनकी माँ