बालाघाट : कान्हा नेशनल पार्क की शान भीमा बाघ ने रविवार को अपने प्राण त्याग दिये। बताया गया है कि भीमा आपसी वर्चस्व की लड़ाई में गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसका उपचार भी जारी था, लेकिन कान्हा के इस भीमा का उपचार करने वाले चिकित्सक उसे बचा नहीं सके।
कान्हा नेशनल पार्क प्रबंधन की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले बाघों की आपसी लड़ाई में भीमा पर हमला कर दिय गया था और इसके चलते वह घायल हो गया था। प्रबंधन ने उसे मुक्की रेंज के इनक्लोजर में उपचार के लिये रखा था।
प्रबंधन के अनुसार इलाज के बाद भी भीमा की सेहत में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा था। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश मंे बीते एक सप्ताह के भीतर अभी तक तीन बाघों की मौत हो चुकी है।
इंदौर प्राणी संग्रहालय में बाघिन का आतंक, आखिरकार पकड़ी ही गई