जयपुर: राजस्थान के सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'यह उम्मीद की जाती है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर राजनीति नहीं करेंगे। परन्तु आज उदयपुर में केन्द्रीय गृह मंत्री शअमित शाह ने जो किया वह एक गैर जिम्मेदाराना कार्य है। अमित शाह द्वारा उदयपुर में झूठ बोला गया कि कन्हैयालाल के हत्यारों रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को NIA ने पकड़ा।'
यह उम्मीद की जाती है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर राजनीति नहीं करेंगे परन्तु आज उदयपुर में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने जो किया वह एक गैर जिम्मेदाराना कार्य है। श्री अमित शाह द्वारा उदयपुर में झूठ बोला गया कि श्री कन्हैयालाल के हत्यारों… pic.twitter.com/JtGTSezOQi
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 30, 2023
सीएम गहलोत ने आगे लिखा कि, 'जबकि सत्य यह है कि इन्हें घटना के महज चार घंटों में राजस्थान पुलिस पकड़ लिया था। यह दुखद घटना 28 जून 2022 को हुई थी जबकि NIA को इस केस की फाइल 2 जुलाई 2022 को ट्रांसफर हुई। अमित शाह को संभवत: जानकारी में होगा कि ये दोनों हत्यारे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे। उन्हें ये जांच करवानी चाहिए कि इन दोनों के मददगार कौन भाजपा नेता थे जो इनके लिए पुलिस थानों में फोन करते थे। एक ओपन एंड शट केस में चार्जशीट फाइल होने में भी इतना अधिक समय क्यों लगा और इन्हें अब तक सजा क्यों नहीं हुई?'
बता दें कि, अमित शाह ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि राजस्थान सरकार स्पेशल कोर्ट नहीं बनाती है, वरना अभी तक कन्हैया लाल के दोषियों को फांसी पर लटक चुके होते। इन्हे शर्म आनी चाहिए, गहलोत जी की सरकार भ्रष्टाचार करने में नंबर-1 पर है। आज आपके पास ये हिसाब मांगने का अवसर है कि राजस्थान सचिवालय के भीतर मिला दो करोड़ रुपया और एक किलो सोना किसका है? इस सरकार ने भ्रष्टाचार के तमाम रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है। गहलोत सरकार ने जितने वादे किए थे वो सब तोड़ दिए।
दादी ने इमरजेंसी लगाई, पोते इंग्लैंड जाकर लोकतंत्र बहाली की बात कर रहे- राहुल गांधी पर नड्डा का अटैक
मणिपुर: रिजाइन करने जा रहे बीरेन सिंह का महिलाओं ने रोका रास्ता, फाड़ दिया इस्तीफा, कही ये बात
पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' के मुरीद हुए पुतिन, बोले- हमारे दोस्त की योजना है, सीख सकता है रूस