कनिका के घर लौटने से परेशान है इलाके के लोग, लगा रहे हैं इस बात की गुहार

कनिका के घर लौटने से परेशान है इलाके के लोग, लगा रहे हैं इस बात की गुहार
Share:

इस समय कोरोना वायरस का खतरा सभी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. आम लोगों से लेकर ख़ास लोगों तक को इसका खतरा है और इसी खतरे से हाल ही में बाहर निकली हैं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर. लेकिन उनकी परेशानियाँ अब तक खत्म नहीं हुईं हैं. कोरोना से ठीक होकर वह घर तो लौट गई हैं लेकिन इसी के साथ वह 14 दिन के सेल्फ क्वारंटाइन का पालन भी कर रही हैं.

वहीं खबर मिली है कि उनकी वजह से लोगों की दिक्कतों में कोई कमी नहीं आई है. जी हाँ, कनिका का कोरोना पॉजीटिव होना उनके इलाके के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है और इसकी वजह है कनिका जिस बिल्डिंग में रहती हैं, उसे अब तक सील न किया जाना. मिली जानकारी के मुताबिक जिन इलाकों में कोरोना पॉजीटिव केस पाए जाते हैं, उन्हें सील कर दिया जाता है, लेकिन कनिका लखनऊ में जहां रहती हैं उस इलाके को अभी तक सील नहीं किया गया है. इस कारण से वहां रहने वाले लोग परेशान हैं और वह यह चाहते हैं कि कनिका वाली बिल्डिंग को सील किया जाए.

वहीं जब उन्होंने इस बारे में सवाल उठाया तो स्थानीय प्रशासन की ओर से जवाब मिला कि कनिका अब पूरी तरह से ठीक हैं और उनसे किसी और को संक्रमण होने का खतरा नहीं है. ऐसे में बिल्डिंग सील करने का कोई मतलब नहीं है. वहीं लोग फिर भी नहीं मान रहे हैं. आपको बता दें कि कनिका के घर लौटने के बाद लखनऊ पुलिस उनसे पूछताछ करने वाली हैं. सामने आने वाली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनिका पर कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी क्वारंटाइन में न रहने और जानबूझ कर दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालने के आरोप हैं और उनके खिलाफ एफआरआर भी दर्ज है इस कारण जल्द उनसे पूछताछ की जाएगी.

गोविंदा संग कॉमेडी कर मशहूर हुए सतीश कौशिक, बोनी कपूर से मांगी थी इस बात की माफ़ी

कोरोना से जंग जीतकर घर लौटी यह एक्ट्रेस, अस्पताल को कहा गुडबाय

मुंबई पुलिस ने शेयर किया शाहरुख़ की फिल्म 'मैं हूँ ना' का एक सीन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -