लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराधियों में योगी सरकार का खौफ साफ़ दिखाई दे रहा है. यह बात उस आरोपी ने खुद स्वीकारी है, जिसने एक युवक की सरेआम हत्या कर दी थी. आरोपी का कहना है कि हत्या करते समय मुझे योगी सरकार का डर तो था, मगर वह मुझे गाली बकता था इसलिए मैंने उसकी हत्या कर दी. कानपुर पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में 26 मई की रात को होजरी का ठेला लगाने वाले सैफ का क़त्ल कर दिया गया था. सैफ पर भी कई केस दर्ज थे. वह सपा MLA इरफान सोलंकी के साथ जेल में कैद पूर्व सपा पार्षद मुन्नू रेहमानी का रिश्तेदार भी है. सैफ की हत्या की घटना CCTV में कैद हुई थी, जहां कातिलों ने मृतक को बुलाकर पहले मारपीट की. फिर उसको गोली मार दी. CCTV फुटेज में सात से अधिक हत्यारे साफ दिखाई दिए, जिसमें मुख्य आरोपी सलमान काना तमंचे से गोली चलाते हुए रिकॉर्ड हुआ था. पुलिस ने इस CCTV के आधार पर सलमान और उसके एक साथी आतिफ को आज अरेस्ट करके पेश किया. उनके पास से दो तमंचे और मोबाइल भी मिले. यह तमंचे वही थे, जिनसे सैफ को गोली मारी गई थी.
इस दौरान कातिलों का कहना था कि मृतक हमको गाली बकता था, इसलिए मार डाला... जबकि पुलिस का कहना है कि पैसे के लेनदेन का झगड़ा था, इस चक्कर में कातिलों ने पहले मृतक को मौके पर बुलाया... वहीं उनकी कहासुनी हो गई, उसके बाद उसको गोली मार दी गई. पुलिस ने दो हत्यारों को अरेस्ट कर लिया है.
10वीं की छात्रा के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार, फिर वीडियो बनाकर कई दिनों तक करता रहा रेप, अब फरार
गली-गली में केरला स्टोरी! साक्षी की निर्मम हत्या पर स्वाति मालीवाल बोलीं- इससे भयानक कुछ नहीं देखा
बीच सड़क साक्षी पर साहिल ने किया चाकू से अनगिनत वार, मन नहीं भरा तो पत्थर से भी कुचला