नई दिल्ली: रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस की टीम पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) विजेता बनने में सफल हुई है. रोहित शर्मा की इस कामयाबी के बाद उन्हें लिमिटिड ओवर्स में भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने की मांग हो रही है. किन्तु टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले कपिल देव, भारतीय टीम के लिए अलग अलग कप्तान रखने के पक्ष में नहीं हैं. फिलहाल विराट कोहली ही तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं.
कपिल ने स्पष्ट किया है कि भारतीय टीम में दो कप्तान नहीं हो सकते हैं. कपिल देव ने आगे कहा कि, ''हमारी संस्कृति में इस तरह नहीं हो सकता. क्या एक कंपनी में आप दो CEO बनाते हो? नहीं. यदि कोहली टी20 खेल रहा है और वह अच्छा है तो उसे बने रहने दीजिए. हालांकि मैं देखना चाहता हूं कि अन्य खिलाड़ी भी आगे आएं. किन्तु यह मुश्किल है.''
1983 में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कपिल देव का मानना है कि टेस्ट और लिमिटिड ओवर्स में अलग कप्तान बनाने से दिक्कतें खड़ी होगी. उन्होंने कहा कि, ''सभी प्रारूपों में हमारी 70 से 80 फीसद टीम समान है. उन्हें अलग अलग विचारों वाले कप्तान पसंद नहीं है. यदि आप दो कप्तान रखोगे तो खिलाड़ी सोच सकते हैं कि वह टेस्ट में मेरा कप्तान होगा. मैं उसे नाराज नहीं करूंगा.''
'जुआ स्वाभाविक वृत्ति' क्रिकेट सट्टे को वैध बनाना: केंद्रीय मंत्री
भ्रष्टाचार के 3 आरोपों में दोषी पाए गए श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज़ नुवान जोयसा
आईएसएल के साथ भारतीय फुटबॉल की गुणवत्ता में हुआ है सुधार : सौरव गांगुली