क्या बूढ़े हो गए हैं विराट कोहली ? कपिल देव ने कप्तान की उम्र पर उठाए सवाल

क्या बूढ़े हो गए हैं विराट कोहली ? कपिल देव ने कप्तान की उम्र पर उठाए सवाल
Share:

नई दिल्ली: न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में क्लीन स्वीप से हार झेलनी पड़ी थी. इतना ही नहीं इस पूरे दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी खामोश रहा. कोहली पर इस दौरे में न्यूज़ीलैंड गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा जिसे खुद कप्तान कोहली ने भी मैच के बाद कबूल किया था. ऐसे में विराट कोहली की ख़राब फॉर्म के पीछे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने उनकी आयु का हवाला देकर बड़ा बयान दिया है.

विराट कोहली की ख़राब फॉर्म के संबंध में कपिल देव ने एक इंटरव्यू में कहा कि, "जब भी कोई इतना बड़ा खिलाड़ी होता है, तो हर एक के साथ ऐसा दौर आता है. दूसरी ओर आप इतिहास उठाकर देखें तो 30 वर्ष के बाद मेरे ख्याल से आंखों की रौशनी में थोड़ी कमी आ जाती है. ऐसा हर एक बैट्समैन के साथ हुआ है. इससे वापस आने में अभी कोहली को शायद थोडा वक़्त लग जाए. क्योंकि जिन गेंदों पर वो चौके मारते थे, आज वे उन्ही गेंदों पर आउट हो रहे हैं. समन्वय नहीं बन पा रहा है, तो अब इन्हें अपनी आंखों की रौशनी के साथ तालमेल बिठाना होगा."

इतना ही नहीं कपिल देव ने कहा है कि, "जब आप LBW या बोल्ड होना शुरू हो जाते हो, तो आपको काफी अभ्यास करना पड़ता है. इन स्विंग गेंदों पर आउट होने के बाद अब आपको अपनी आंखों के साथ समन्वय बिठाना होगा, क्योंकि उनकी यही ताकत अब शायद कमजोरी बन गई है."

FENCING ASSOCIATION OF INDIA: कोरोना की वजह एक और मैच हुआ रद्द

La Liga Barcelona: मैड्रिड के हाथों मैच में हारा बार्सिलोना

दिग्गज फुटबॉलर पीके बनर्जी की हालत हुई नाजुक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -