मुझ पर हमला करने वाला AAP के मोहल्ला क्लीनिक का सदस्य : कपिल मिश्रा

मुझ पर हमला करने वाला AAP के मोहल्ला क्लीनिक का सदस्य : कपिल मिश्रा
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली कैबिनेट में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने आप पार्टी और राज्य सरकार के खिलाफ सत्याग्रह प्रारंभ किया तो मोहल्ला क्लिीनिक के सदस्य के माध्यम से उन पर हमला करवा दिया गया। कपिल मिश्रा ने कहा कि हमलावर मोहल्ला क्लीनिक का सदस्य है, उसको लेकर झूठ फैलाया जा रहा है

उन्होंने कहा कि अगर विदेश यात्राओं के खिलाफ कोई सबूत नहीं है तो जानकारी देने में क्या दिक्कत है झूठ को छोड़कर सच का सामना करें केजरीवाल। उन्होंने रूपयों के लेन देन को लेकर सीएम केजरीवाल को घेरा। उन्होंने  कहा कि वे आज एंटी करप्शन ब्यूरो में अपने बयान दर्ज करवाऐंगे। गौरतलब है कि उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने सतेंद्र जैन से 2 करोड़ रूपए लिए थे। यह राशि सतेंद्र जैन के एक रिश्तेदार की डिलिंग को लेकर दी गई थी।

उन्होंने कहा था कि वे उपराज्यपाल अनिल बैजल से भी मिल चुके हैं। उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो को जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल में हुए टैंकर घोटाले की जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी थी मगर उनके द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने से कपिल मिश्रा असंतुष्ट थे। ऐसे में उन्होंने इस मामले में भी अपना विरोध जताया। अब यह बात सामने आई है कि अब कांग्रेस के दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट को लेकर उपराज्यपाल से भेंट करेंगे।

कपिल मिश्रा पर आप कार्यकर्ता का हमला

दिल्ली सरकार के खिलाफ सत्याग्रह पर बैठे कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा के हमलावर पर रहस्य बरकरार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -