नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर संकट के बादल छंटते नजर नहीं आ रहे हैं. कल दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रूपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर कपिल मिश्रा आज ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) के दफ्तर पहुँच गए है. यहाँ कपिल मिश्रा टैंकर घोटाले को लेकर अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे. इससे पहले कपिल मिश्रा ने मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है.
कपिल मिश्रा ने मीडिया के सामने कहा कि, 'अपने ऊपर लगे आरोपों को कौन मानता है? सच्चाई को सामने लाने के लिए अरविन्द केरजीवाल, सत्येंद्र जैन और खुद मेरा 'लाई डिटेक्टर टेस्ट' किया जाएं. कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्होंने CBI से भी मिलने का वक़्त माँगा है. वह उनके सामने भी अपने आरोप को लेकर सबूत पेश करेंगे. उन्होंने इस मामले की CBI जाँच की मांग की है. दूसरी ओर इस मामले को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए है. कपिल मिश्रा के आरोपों को लेकर उपराज्यपाल के आदेश पर ACB इस मामले की जांच करेगी.
गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने कल आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रूपए लिए. यह राशि सतेंद्र जैन के एक रिश्तेदार की डील करवाने के एवज में ली गई थी. कपिल मिश्रा के अनुसार सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल के सगे रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की डील कराई थी.
कपिल मिश्रा के अनुसार वह एंटी करप्शन ब्यूरो को दो व्यक्तियों के नाम देंगे. इनका सीधा सम्बन्ध टैंकर स्कैम से है. ये दो नाम आशीष तलवार और विभव पटेल हैं. गौरतलब है कि कल कपिल मिश्रा ने कहा था कि, मैंने अपनी आँखों से अरविंद केजरीवाल को सत्येंद्र जैन दो करोड़ रुपये लेते देखा है.
केजरीवाल पर लगे आरोप तो बोले रॉबर्ट वाड्रा : जैसी करनी वैसी भरनी
डाॅ. कुमार विश्वास ने कहा दुश्मन भी नहीं सोच सकते केजरीवाल द्वारा रिश्वत लेने की बात