कन्हैयालाल की पत्नी को 1 करोड़, उमेश के परिवार को 30 लाख.., कपिल मिश्रा ने हिन्दुओं से जुटाया चंदा

कन्हैयालाल की पत्नी को 1 करोड़, उमेश के परिवार को 30 लाख.., कपिल मिश्रा ने हिन्दुओं से जुटाया चंदा
Share:

नई दिल्ली: राजस्थान के उदयपुर जिले में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद उनके लिए फंड एकत्रित करने वाले भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आज बुधवार (6 जुलाई, 2022) को उनके परिवार के नाम एक करोड़ की राशि ट्रांसफर कर दी है। इसके साथ ही कपिल मिश्रा ने कहा है कि कल अमरावती के उमेश कोल्हे के परिवार से मुलाकात कर उन्हें 30 लाख रुपए की सहायता राशि सौपूंगा। इसके साथ ही उन्होंने आगे की कानूनी लड़ाई में साथ देने का वादा भी किया।

 

भाजपा नेता ने दो अलग-अलग ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। पहले ट्वीट में कपिल मिश्रा ने लिखा है कि, 'कन्हैया लाल जी की धर्मपत्नी के खाते में आपके दिए एक करोड़ रुपए पहुँच गए हैं।' कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट के साथ ट्रांसफर किए गए पैसों का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है। दूसरे ट्वीट में कपिल मिश्रा ने महाराष्ट्र के अमरावती के उमेश कोल्हे के परिवार को सहायता राशि देने के संबंध में जानकारी देते हुए लिखा है कि, 'कल अमरावती में उमेश कोल्हे जी के परिवार से मिलूँगा। हम उनके परिवार को ₹ 30 लाख की सहायता दे रहे हैं। कानूनी लड़ाई में भी हमेशा साथ खड़े रहेंगे।'

 

बता दें कि कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे दोनों का क़त्ल भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने के चलते कट्टरपंथी मुस्लिमों द्वारा कर दिया गया था। दोनों मामलों की जाँच NIA कर रही है। इसी बीच बीते शनिवार को जब कपिल मिश्रा कन्हैयालाल के परिवार से मिलने पहुँचे, तभी उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात के बाद उन्हें एक करोड़ रुपए सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया था। इस दौरान कपिल मिश्रा ने मृतक के बेटे समेत उनके पत्नी और बहिनों से भी मुलाकात की थी। लगभग 20 मिनट की मुलाकात के दौरान कपिल मिश्रा ने कहा था कि कन्हैयालाल के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, मगर उनकी मदद कर उनके परिवार के बोझ को कम किया जा सकता है।

PT उषा,इलैयाराजा समेत 4 हस्तियां राज्यसभा के लिए मनोनीत, PM मोदी ने सभी को दी बधाई

कमरे में लटका मिला 12 वर्षीय बच्चे का शव, पिता बोले -रोज़ पीटती रही सौतेली माँ

'24 घंटे में मार डालेंगे..', बहिष्कार करने की बात कहने पर भी 'हत्या' की धमकी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -