नई दिल्ली: कश्मीरी हिंदुओं के वीभत्स नरसंहार और पलायन की दर्दनाक दास्तां पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को झूठा बताने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चौतरफा घिर गए हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स तो उन्हें लताड़ ही रहे हैं, साथ ही भाजपा भी लगातार केजरीवाल पर हमलावर है। इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि इस फिल्म को झूठा बताकर केजरीवाल ने कश्मीर पर बलिदान देने वाले हर जवान का मजाक उड़ाया है। साथ ही कहा कि केजरीवाल का ये रवैया अपनी माँ के चरित्र पर सवालिया निशान लगाने जैसा है।
सुनो @ArvindKejriwal
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 25, 2022
अपने विज्ञापन क्यों नहीं डालते यूट्यूब पर ? क्यों करोड़ो रूपये खर्च करके छापने टीवी, अखबारों में
कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार को झूठा बताना अपनी माँ के चरित्र पर सवाल उठाने जैसा
केजरीवाल ने कश्मीर में बलिदान हुए हर जवान की कुर्बानी का मजाक उड़ाया है pic.twitter.com/lyI5wYfSoU
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है। मिश्रा ने कहा कि, 'कल दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को झूठा करार दिया। कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को झूठा बताना अपनी माँ के चरित्र पर सवाल उठाने जैसा है। छोटे-छोटे बच्चों, महिलाओं की लाशों पर ये बदतमीजी, बेहूदगी और बेशर्मी से भरी हँसी। अरविंद केजरीवाल ने न सिर्फ कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का मजाक बनाया है, बल्कि देश के लिए बलिदान हुए सेना के हर जवान का भी मजाक बनाया है। आतंकियों को बचाने की बेशर्म कोशिश है ये।'
जब दूसरी फिल्मों की बात आये तो केजरीवाल की घोषणा - टैक्स फ़्री
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 24, 2022
जब हिंदुओं का दर्द बताने वाकई मूवी की बात हो - तो केजरीवाल की बदतमीजी देखो
ये केजरीवाल हंस नहीं रहा, अंदर से डरा पड़ा है #TheKashmirFiles pic.twitter.com/5diwvuRAR4
कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर डालने की सलाह पर कपिल मिश्रा ने पुछा कि, 'द कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर डालने वाली बात पर मैं पूछता हूँ कि अरविंद केजरीवाल अपने विज्ञापनों को यूट्यूब पर क्यों नहीं डाल देते। अपने विज्ञापन क्यों टीवी, अखबारों, रेडियो में चलाने हैं? बता दें कि दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने गुरुवार को कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार और पलायन को दर्शाती फिल्म ‘The Kashmir Files’ को झूठा बताते हुए इसे दिल्ली में टैक्स फ्री करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि, 'निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को इतना ही शौक है तो उन्हें कहो फिल्म को यूट्यूब पर डाल देगा, वहाँ सब कुछ फ्री है और सारे लोग देख लेंगे एक ही दिन के अंदर। टैक्स फ्री कराने की आवश्यकता ही क्या है?' जबकि इससे पहले खुद केजरीवाल ने स्वरा भास्कर की फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ और तापसी पन्नू की ‘साँड की आँख’ को टैक्स फ्री कर दिया था।
'फ्री के वादे पूरे करने के लिए पैसा कहाँ से आएगा..', क्या पंजाब में फेल हो गया केजरीवाल का होमवर्क ?