देशव्यापी लॉकडाउन के वजह से मार्च के माह से ही सभी टेलीविज़न शोज की शूटिंग बंद हो गई थी लेकिन अब धीरे-धीरे नए सीरियलस की शूटिंग प्रारंभ हो रही है. कुछ सीरियल के नए एपिसोड्स प्रसारित भी होने लगे हैं. कपिल शर्मा शो भी 4 माह बाद एक बार फिर प्रारंभ होने जा रहा है. हालांकि, कोरोना संक्रमण के वजह से काफी एहतियात बरती जा रही है. शारीरिक दूरी के वजह से इस बार सीरियल में लाइव ऑडियन्स देखने को नहीं मिलेगी लेकिन जो लोग कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनना चाहते हैं उनके लिए कॉमेडियन ने एक नया तरीका बताया है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्वीट कर बोला है की, हेलो दोस्तों, अब आप सब भी घर बैठे वीडियो कॉल के माध्यम से कपिल शर्मा शो का हिस्सा बन सकते हैं. आपको केवल एक इंट्रो वीडियो बनाने की आवश्यकता है जिसमें आप अपना नाम, शहर का नाम जैसी चीजें बता सकते हैं, इसे आप इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दे, मुझे टैग करें और @tkssaudience को टैग करें और फिर हमारी टीम इस वीडियो को देखकर आपसे लाइव चर्चा करेगी. कपिल ने इस ट्वीट के साथ ही अपना एक वीडियो भी अपलोड किया है.
बता दें की इससे पहले कॉमेडियन कपिल ने एक्टर सोनू सूद की काम की तारीफ करते हुए उन्हें अपने ट्वीट के जरिए हीरो बताया था. दरअसल, देशव्यापी लॉकडाउन में हजारों जरूरतमंद लोगों की सहायता कर चुके एक्टर सोनू अब भी अपने लेवल पर हरसंभव सहायता कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने घोषणा की थी कि वे किर्गिस्तान में फंसे 2500 भारतीय स्टूडेंट्स को वापस भारत लाने जा रहे है.
Hello friends! Now y’all can be a part of #tkss too from your home through video call! Jus make an intro video, upload it on Instagram, tag me and @tkssaudience and our team will bring me to your home.
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 23, 2020
Lots of love #StaySafe #thekapilsharmashow #comedy #laughter #newnormal pic.twitter.com/pv8oMAK8S0
इस टीवी शो की टीम ने प्रोड्यूसर के घर बाहर किया प्रदर्शन, एक साल से कर रहे संघर्ष
गिर रही है तारक मेहता की TRP, दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है शो
सोशल मीडिया पर अंकिता की जमकर तारीफ कर रहे है सुशांत के फैंस