नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो और बंगाल सीएम ममता बनर्जी के 'अब कोई यूपीए नहीं है' बयान को लेकर अब कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल ने प्रतिक्रिया दी है। सिब्बल ने इस बयान को लेकर गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के बिना संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) एक ऐसे शरीर की तरह होगा, जिसमें आत्मा नहीं हो। सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'कांग्रेस के बिना UPA बिना आत्मा के शरीर की तरह होगा। यह वक़्त विपक्षी एकजुटता दिखाने का है।'
उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा था कि राजनीति के लिए लगातार प्रयास जरुरी हैं। राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि, 'आप अधिकतर समय विदेश में नहीं रह सकते हैं।' यह सवाल करने पर कि क्या वह चाहती हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार UPA के अध्यक्ष बनें, इस पर ममता बनर्जी ने कहा था कि, 'अब कोई UPA है ही नहीं।'
ममता बनर्जी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि कोई लड़ नहीं सकता, तो हम क्या करें। हम चाहते हैं कि सभी दल लड़ें। ममता ने यह भी कहा कि अब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) नहीं बचा है और इसलिए प्रश्न ही नहीं उठता कि यूपीए का नेता कौन होगा? बता दें कि अभी UPA की लीडर सोनिया गांधी हैं।
कांग्रेस के सफाए में जुटा पूरा विपक्ष, ममता के बाद अब PK ने उड़ाई पार्टी की धज्जियाँ
राहुल गांधी को लेकर आपस में भिड़ी कांग्रेस और TMC, ममता दीदी पर भड़के कांग्रेसी