कांग्रेस से अलग होते ही कपिल सिब्बल ने सोनिया गांधी को लेकर कह डाली बड़ी बात

कांग्रेस से अलग होते ही कपिल सिब्बल ने सोनिया गांधी को लेकर कह डाली बड़ी बात
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दायर करने वाले कपिल सिब्बल ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस छोड़ने से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की थी और उनका बर्ताव मेरे प्रति सद्भावपूर्ण था। 

पार्टी से इस्तीफे को लेकर कपिल सिब्बल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'कांग्रेस से इस्तीफा देना आसान नहीं था। परिवार को छोड़ना आसान नहीं था। मगर आपको एक समय में फैसला लेना ही होता है। कांग्रेस ने मुझे काफी कुछ दिया है, मगर मैं हमेशा एक स्वतंत्र आवाज के रूप में पहचान रखता रहा हूं। मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा दायर कर दिया है और समाजवादी पार्टी (सपा) मुझे समर्थन कर रही है।'

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पेशे से वकील कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि मैंने 16 मई को ही कांग्रेस की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गाांधी के साथ बैठक को लेकर कपिल सिब्बल ने कहा कि यह निजी मुलाकात थी और उनका व्यवहार मेरे प्रति काफी अच्छा था। गत वर्ष अगस्त से कांग्रेस से तनाव बढ़ने को लेकर कहा कि मुझे जो भी महसूस हुआ था,  मैंने वही कहा था। अब मैं कांग्रेस से बाहर हूं और उसके आंतरिक मामले को लेकर कुछ नहीं बोलूंगा। यही नहीं जी-23 के भविष्य को लेकर भी उन्होंने कहा कि मैं इससे बाहर हूं और मेरी तरफ से यह चैप्टर खत्म हो चुका है। 

झीरम घाटी नक्सली हमले की जाँच में बाधा डाल रही है भाजपा: CM बघेल

योगी सरकार कल पेश करेगी अपना पहला बजट, हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

क्या आतंकी यासीन मलिक को सजा देना मुस्लिमों पर अत्याचार है ? महबूबा मुफ़्ती को तो यही लगता है

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -