'भाजपा से मिलीभगत' के आरोप पर भड़के कपिल सिब्बल, राहुल गाँधी को यूँ दिया जवाब

'भाजपा से मिलीभगत' के आरोप पर भड़के कपिल सिब्बल, राहुल गाँधी को यूँ दिया जवाब
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने पार्टी के नेतृत्व को लेकर लिखे गए पत्र लेकर लिए गए पत्र पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस पत्र के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ नेताओं की मिलीभगत है. इस पर कपिल सिब्बल ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से भी अपनी नाराजगी प्रकट की है. 

कपिल सिब्बल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'राहुल गांधी कहते हैं कि हमारी भाजपा के साथ मिलीभगत है, राजस्थान उच्च न्यायालय में पार्टी को सफलता दिलाई. मणिपुर में भाजपा के खिलाफ पूरी ताकत से पार्टी का बचाव किया. विगत 30 वर्षों में भाजपा के पक्ष में एक भी बयान नहीं दिया. फिर भी हम पर भाजपा के साथ सांठ-गांठ का आरोप लग रहा है.'  

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र की टाइमिंग पर सवाल खड़े किए थे, उन्होंने पार्टी में नेतृत्व के मुद्दे पर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा है कि जब पार्टी राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रही थी और सोनिया गांधी बीमार थीं, तो उस वक़्त ऐसा पत्र क्यों लिखा गया ? 

 

अदालत ने किया बड़ा फैसला, ट्रम्प को एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स की कानून फीस भरने का दिया आदेश

कोमा में है उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन !

कोरोना महामारी के कारण स्थगित हुए इजराइल के आम चुनाव, पीएम नेतन्याहू ने किया ऐलान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -