करण देओल की डेब्यू फिल्म के साथ रिलीज़ हो रही दो

करण देओल की डेब्यू फिल्म के साथ रिलीज़ हो रही दो
Share:

सनी देओल के बेटे करण देओल बहुत जल्द 'पल पल दिल के पास' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. उनकी ये पहली फिल्म है और खबर है कि उनकी फिल्म के साथ कई और फिल्में रिलीज़ होने वाली है जिससे उन्हें नुकसान हो सकता है. बता दें, मंगलवार को मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया. करण देओल को फिल्म 'पल पल दिल के पास' पहले 19 जुलाई 2019 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स इस फिल्म को 20 सितंबर 2019 रिलीज करने के फैसला किया है. 

वैसे आपको बात दें, 20 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्‍चन की 'झुंड' और सोनम कपूर की 'द जोया फैक्टर' भी रिलीज होने वाली है. अगर एक दिन पर दो फिल्में रिलीज होगी तो इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ेगा. ऐसे में करण की फिल्म पर असर पड़ना ही है. 

सबसे पहले बात करते है करण देओल की फिल्म 'पल पल दिल के पास' की, ये एक पहाड़ियों में स्थापित एक रोमांटिक फिल्म है. इस फिल्म में करण देओल रोमांस के साथ- साथ एक्शन करते भी दिखाई देंगे. पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी टीम मनाली गई हुई थी. इस दौरान उन्होंने शून्य तापमान में भी फिल्म की शूटिंग जारी रखी थी. 

वहीं अमिताभ बच्‍चन की फिल्म 'झुंड' की बात करें तो, बिग बी की ये फिल्म स्पोर्ट्स टीचर विजय बारसे के जीवन पर आधारित फिल्म है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि अमिताभ कैसे स्लम्स के बच्चों को ट्रेनिंग देकर उन्हें फुलबाल खेलने के लिए प्रेरित करते. खबर के अनुसार, इस फिल्म सैराट के लीड कैरेक्टर रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर भी नजर आएंगे.

सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फैक्टर' की बार करें तो, ये फिल्म भी इस साल 20 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में सोनम कपूर अभिनेता दलकीर सलमान के साथ दिखाई देंगी. इस फिल्म की रिलीज डेट एक बार नहीं बल्कि तीसरी बार बदली गई है.

Movie Clash : कंगना संग बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी कृति सैनन

शाहिद कपूर की फिल्म के साथ रिलीज़ हो रही ये दो और फिल्में, कौन मारेगा बाज़ी ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -