फिल्म मेकर करण जौहर ने हाल में संजय लीला भंसाली पर हुए कथित हमले की निंदा की है।उन्होंने कहा कि भंसाली पर हुए हमले के दौरान वे फूट-फूट कर रोना चाहते थे। एक क्रिएटिव आदमी पर हमला करना गलत है।
उन्होंने कहा कि फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान राजस्थान में फिल्मकार संजय लीला भंसाली पर हुआ हमला हास्यास्पद था। दरअसल, करण ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने उस वीडियो के बारे में भी बयान दिया, जिसमें उन्होंने अपनी देशभक्ति जाहिर की थी।
गौरतलब है कि करण की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज के दौरान इसका मनसे ने कड़ा विरोध था। मनसे का कहना था कि फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान है। इसके बाद मनसे के दबाव में करण ने वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि वे पाकिस्तानी कलाकार को अब अपनी फिल्म में कभी नहीं लेंगे। इसके इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
पत्रकार ने पूछा, शाहरुख़ के साथ सोया है: करण जौहर
करण का विवादित बयान, किसी आदमी के साथ डिनर मतलब मैं उसके साथ...