'कलंक' की असफलता के कारण Takht में हो रही देरी!, जानें क्या बोले करण

'कलंक' की असफलता के कारण Takht में हो रही देरी!, जानें क्या बोले करण
Share:

बॉलीवुड के फेमस फिल्मकार करण जौहर अपनी फिल्मों को लेकर तो हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. वे दर्शकों के लिए हर बार ही कुछ नया टॉपिक लेकर आते हैं.  फैंस को भी करण की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें, करण जौहर एक पीरियड ड्रामा फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम ‘तख्त’ है. इसकी जानकारी काफी समय से आ रही है और ये फिल्म अगले साल रिलीज़ की जाएगी. इस मल्टी स्टारर फिल्म की शरुआत इस साल होने वाली थी, लेकिन अब ये अगले साल शुरू होगी. हाल ही में इससे जुडी बड़ी जानकारी सामने आई है. 

दरअसल, करण ने इस बारे में बताया है कि ‘कई लोग ये कह रहे हैं कि मैंने ‘कलंक’ की असफलता के कारण ‘तख्त’ को बंद कर दिया है, ऐसा कुछ नहीं है, क्या मैं इतना पागल हूं कि इतनी बड़ी ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म को बिना रिसर्च के शुरू करूंगा. हमने उसे सितंबर से फरवरी में मूव किया है, इसके पीछे कई कारण है, वो कुछ ऐसे हैं कि इतना बड़े सेट की तैयारी करना, स्टार्स की डेट इश्यू होना, तकनीकी विषय होना, पीरियड मूवी को ऐसे ही नहीं शुरू कर सकते हैं..’

इसी विषय पर करण ने आगे कहा है कि ‘आज कल सोशल मीडिया से सब कुछ पता चल जाता है, वहां मैंने देखा कि लोग ऐसी बातें कर रहें हैं कि ‘कलंक’ के कारण अब ‘तख्त’ नहीं बनेगी, तब मैं सोचता हूं कि एक फिल्म से दूसरी फिल्म को कैसे इफेक्ट पड़ सकता है. ‘तख्त’ ट्रैक में है और वो फरवरी में शुरू होने वाली है, हमारी पूरी टीम इस पर बहुत ज्यादा मेहनत भी कर रही है, मैं इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित भी हूं.’ 

यानि करण पहले इस फिल्म पर पूरी तरह से रिसर्च करना चाहते हैं और इस काम को पूरा करने के बाद ही इस पर काम शुरू करेंगे. क्योंकि इस फिल्म की कहानी औरंगजेब और उसके भाई दाराशिकोह के इर्द-गिर्द होने वाली है जिसमें कोली भी गलती ना हो. फिल्म में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर और जान्हवी कपूर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.

Batla House के बाद जॉन के साथ एक और फिल्म बनाएंगे निखिल अडवाणी!

'लाल सिंह चड्ढा' के लिए आमिर ने शुरू किया म्यूजिक पर काम

Dabangg 3 के सेट पर नन्हे फैंस से मिले चुलबुल पांडेय

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -