अभी वैसे भी अभिनेता ऋतिक की फिल्म 'काबिल' जो की बॉक्स ऑफिस पर अपना दमदार प्रदर्शन को दोहरा रही है. व साथ ही साथ ऋतिक के बारे में हमे यह भी पता चला है कि अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान, करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन से फिल्मों में कदम रखने जा रही थीं.
यह फिल्म ऋतिक रोशन के साथ तय हुई आैर इसका निर्देशन करण मल्होत्रा करने वाले थे लेकिन फिल्म के अधिकारों को लेकर करण आैर ऋतिक के बीच बात नहीं बन पाई. दरअसल, ऋतिक रोशन ने अगस्त 2016 में स्टार चैनल के साथ अपनी फिल्मों के सेटेलाइट अधिकारों की डील की थी.
इस डील के अनुसार ऋतिक की दस फिल्मों के टीवी प्रदर्शन के अधिकार उक्त चैनल के पास ही रहेंगे. डील की शुरुआत ‘मोहनजोदारो' के साथ हुई. उधर करण जौहर अपनी फिल्मों के टीवी प्रदर्शन अधिकार की डील तीन साल पहले ही कलर्स चैनल के साथ कर चुके हैं. करण की डील अपनी निर्माण संस्था की फिल्मों के लिए पूरे पांच साल के लिए हुई है. मामला यही उलझा हुआ कि फिल्म के अधिकार आखिर किसके पास रहेंगे? कोई सीधा हल ना निकाल पाने के कारण फिल्म को होल्ड करने का फैसला लिया गया है.
फिर से बेटियों संग खिला गुलाब नजर आई श्रीदेवी....
तब्बू की आंखों में दिखे आंसू तो सैफ ने वकील को मारा धक्का....Watch Pics