देश मे इस समय प्रचलित मामला करण ओबेरॉय का है उन पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के वकील ने कोर्ट को बताया था. कि उन्होंने खुद ही अपने ऊपर 25 मई को अटैक करवाया था. अब इस मामले के खुलने के एक दिन बाद पुलिस ने कहा है कि इस मामले की चार्जशीट में महिला का नाम भी शामिल किया जाएगा. पुलिस ने यह भी कहा है कि महिला को अरेस्ट चार्जशीट कोर्ट में फाइल होने के बाद भी किया जा सकता है.
कसौटी से लेकर मनमोहिनी तक के सेट पर मना ईद का जश्न
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हमले के मामले में महिला का नाम एफआईआर में आरोपी के तौर पर शामिल किया जाएग. उनके ऊपर साजिश करने के लिए आईपीसी की धारा 182 और 203 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस इस मामले में 34 वर्षीया महिला को अपने बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भी दे सकती है. इससे पहले बता दें कि महिला के वकील अली काशिफ खान ने सोमवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. हमले में शामिल अल्तमश अंसारी वकील खान का कजन है और चारों हमलावरों के गिरफ्तार होने के बाद से खान फरार चल रहे थे. जिसकी पुलिस को तलाश थी.
इस बॉलीवुड कपल की लव स्टोरी पर आधारित है ‘कहां तुम कहां हम’ शो!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अल्तमश ने पुलिस को बताया था कि उसके कजन वकील खान ने ही उसे महिला से मिलवाया था. और उसके बाद 24 मई को हमले से एक दिन पहले ही अंधेरी के एक फ्लैट में हमले की साजिश रची गई थी. हालांकि रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने अपने ही वकील खान और आरोपों को बेबुनियाद हमले के आरोपी अल्तमश के बताया है.
इस मशहूर अभिनेता का निधन, अक्षय-शाहरुख़ के साथ दी हिट फ़िल्में
Cricket World Cup के मदृेनजर DishTV दे रहा एक साल का फ्री रिचार्ज जीतने का मौका