हाल ही में करण ओबेरॉय रेप केस में एक नया मोड़ आया है जो सभी को हैरान कर गया है. जी दरअसल बीते दिन खबर आई थी कि शिकायतकर्ता महिला पर चाकू से हमला करने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को गिफ्तार किया था और जांच के दौरान, पुलिस ने कहा था कि पर्याप्त सबूत नहीं हैं जो साबित करते हैं कि हमला करण ओबेरॉय रेप केस से जुड़ा था. वहीं अब एक नया मोड़ सभी को हैरान कर रहा है. जी हाँ, इस मामले में बात करते हुए पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला पर हमला उनके वकील अली काशिफ खान के कहने पर किया है.
जी हाँ, हाल ही में पुलिस ने कहा कि ''वह वकील अली काशिफ खान की तलाश कर रहे हैं. इस हमले का मास्टरमाइंड होने का खुलासा उस वक्त हुआ जब गुरुवार को पुलिस ने चारों हमलावरों को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को वकील ने किसी भी कॉल का जवाब नहीं दिया. उसका मोबाइल स्विचऑफ जा रहे हैं. पकड़े गए आरोपियों की पहचान जिशान अंसारी और अल्तमश, जितिन संतोष कुरियन और अराफत अहमद अली के रूप में हुई है. सभी स्टूडेंट्स हैं.''
वहीं इस मामले में बात करते हुए आगे पुलिस ने कहा ''इनमें से एक वकील का रिश्तेदार है. वकील के दूर के रिश्तेदार ने बताया कि वकील ने अपनी क्लाइंट पर हमला करवाने और धमकी देने का काम इन चारों को दिया था.'' इस मामले में पुलिस का कहना है कि ''अपनी क्लाइंट पर हमला करवाने का मकसद वकील की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा.''
पीएम मोदी के नाम पर करोड़ों युवाओं को ठगने की फ़िराक़ में था शख्स, साइबर सेल ने किया पर्दाफाश
रेप होने के दर्द नहीं सह पाई युवती, लगाई खुद को आग
नाबालिग बच्ची से रेप कर भगाना चाहता था आरोपी, भीड़ ने पकड़ा और मार डाला