आप सभी को बता दें कि आज छोटे पर्दे के जाने-माने एक्टर करण टैकर का जन्मदिन है. करण टैकर का जन्म 11 मई 1986 को देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश मुंबई में हुई है और वह आज एक जाने माने एक्टर हैं. आज हम आपके लिए उनके जन्मदिन के इस ख़ास मौके बताने जा रहे हैं उनकी ज़िंदगी से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें.
1- आपको बता दें कि करण टैकर के पिता का नाम कुकु टैकर है, जो पेशे से एक बिज़नेसमैन हैं और उनकी मां का नाम वीना टैकर है और वह एक अच्छी महिला है.
2- करण ने एक्टिंग की दुनिया में क़दम रखने से पहले बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी कर ली थी और आज वह जाने मने एक्टर हैं.
3- उन्होंने छोटे पर्दे पर डेब्यू करने से पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में काम किया था.
4- करण ने टीवी शो ‘लव ने मिला दी जोड़ी’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था जो एक सुपरहिट शो था.
5- करण ने स्टार प्लस के शो ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ से अपनी पहचान बनाई.
6- वहीं साल 2014 में करण टैकर ‘झलक दिखला जा’ के सीज़न 7 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुके हैं जो खूब पॉपुलर शो है.
7- करण ‘हल्ला बोल (2014)’, ‘वॉइस ऑफ इंडिया (2015)’ और ‘नच बलिए सीज़न 9’ को होस्ट कर चुके हैं जो शानदार शो रहे हैं.
8- करण अपनी को स्टार क्रिस्टल डिसूज़ा के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं लेकिन अब दोनों अलग हैं.
9- करण ने एक बार इस बात का ख़ुलासा किया था कि वो अपने करियर के शुरुआती दौर में कास्टिंग काउच का शिकार हुए थे.
10- करण फिटनेस फ्रीक हैं और फिट रहने के लिए वो जिम में जमकर पसीना बहाने में विश्वास रखते हैं.
लाल जोड़े और लाल चूड़े में इस अंदाज में दुल्हन बनी हिना खान
डायन में सतरूपा के सात अंदाज दिखाकर सभी को मदहोश कर रहीं हैं आश्का गोरडिया
इस बिग बॉस कंटेस्टेंट ने किया स्वरा भास्कर को ट्रोल, कहा- 'स्वरा आंटी...'