बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को बैलेंस करना बेहद अच्छे से जानती हैं और वो फिल्मों के अलावा अपना ज्यादातर समय परिवार के साथ ही बिताती हैं. वहीं करीना बेटे तैमूर को लेकर भी काफी प्रोटेक्टिव हैं. साथ हे वो तैमूर को प्ले स्कूल के पिकअप करती हैं, उनके साथ खेलती हैं और कई बार तो वो तैमूर को अपने साथ जिम और शूटिंग लोकेशन पर भी लेकर निकल पड़ती है.
आपने अधिकतर देखा ही होगा कि सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो के जरिए कई बार दोनों की बॉन्डिंग को खूब पसंद किया जाता है. तैमूर वैसे भी पूरे इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय स्टारकिड है. वाहन अब करीना ने एक इवेंट के दौरान खुलासा किया है कि जब तैमूर का जन्म हुआ तो उन्होंने डॉक्टर से पहला सवाल क्या किया था. आइए इस बारे में जानते हैं ?
मदर्स डे के मौके पर करीना कपूर एक इवेंट में शामिल हुई थीं और उन्होंने इस दौरान उन्होंने तैमूर के बारे में बात की और बताया था कि कैसे अपने डॉक्टर से तैमूर को बीमारियों से बचाने के तरीके और उपाय के बारे में पूछा था. वे कहती है कि '' जब मैंने तैमूर को जन्म दिया तो उस दौरान मैंने डॉक्टर से पूछा मैं बच्चे को निमोनिया से कैसे सुरक्षित रखूँ. मैं जिन बीमारियों के बारे में सुनती आ रही हूं उनसे बेटे को कैसे बचा सकती हूं तब डॉक्टर ने मुझे टीकाकरण का एक चार्ट लाकर दिया था और फिर मैंने उसे हे फॉलो किया.
परदादी की गोद में नजर आईं सुष्मिता सेन, 42 साल पुराना है नाता
जब मदर्स डे पर इस अभिनेता ने कहा था- मेंरी मां मुझे जहर देना चाहती थी और फिर...
अलग-अलग रंग की बिकिनी में नजर आई यह मॉडल, कभी झुककर तो कभी उठकर दिए पोज