करीना कपूर खान एक बेहतरीन अदाकारा है इस बात में कोई शक नहीं है। करीना इन दिनों अपनी निजी जीवन को लेकर खुलासे कर रहीं हैं। वह कुछ समय पहले ही दूसरे बच्चे की माँ बनी है। इस बीच जल्द ही रिलीज होने जा रही उनकी प्रेग्नेंसी बाइबल के साथ करीना एक लेखक के तौर पर अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग पुस्तक के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने बताया है कि जब उन्होंने अपने पहले बच्चे यानी तैमूर अली खान को जन्म दिया था, शुरुआत में वह एक परफेक्ट मां नही थीं।
उन्होंने अपनी किताब 'करीना कपर खान की प्रेग्नेंसी बाइबल' में बताया है कि कैसे उन्हें शुरुआत में एक मां के तौर पर अपनी ड्यूटी पूरी करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जी दरअसल अपनी किताब में करीना ने लिखा है कि, 'तैमूर और जेह को पालने का उनका तरीका बेहद सिंपल है। वह ये है कि अपना बेस्ट दो और और आराम करो।' इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'शुरुआत में मैं एक परफेक्ट मां नहीं थी। लेकिन, इनका भी अपना मजा है। मुझे शुरुआत में नहीं पता था कि तैमूर की पॉटी कैसे साफ की जाए या उसका डायपर कैसे उतारूं-पहनाऊं। कई बार उसकी पॉटी बाहर आ जाती थी, क्योंकि मैं उसे सही तरीके से डायपर नहीं पहना पाती थी। लेकिन, यहां मेरी कुछ सलाह है।'
आगे करीना ने लिखा- ''यह आपके और आपके कम्फर्ट के बारे में है। जो आसान है वही करो। जब मां के अंदर विश्वास होता है, तो बच्चे भी इसे महसूस करते हैं। यही कारण था कि मैंने काम पर इतने जल्दी वापसी कर ली।'' इसी के साथ करीना का कहना यह भी है कि उन्हें हमेशा से मालूम था कि सिर्फ मां होना ही उनकी पहचान नहीं है। इस वजह से उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम जारी रखा और डिलीवरी के बाद भी जल्दी ही का पर वापसी कर ली।
शादी के बाद स्टेज पर ही सो गया दूल्हा, वायरल हुआ वीडियो
VIDEO: मेहँदी सेरेमनी में होने वाली पत्नी संग रोमांस करते दिखे राहुल वैद्य