कर्नाटक में भी मोदी मैजिक का करिश्मा कायम है और कांग्रेस का दायरा लगातार सिकुड़ रहा है. रुझानों में भाजपा बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. कांग्रेस की लगातार हार के बाद इस पर छत्तीमसगढ़ के सीएम ने चुटकी भी ली है. छत्तीसगढ़ के सीएम डॉक्टर रमन सिंह का कहना है कि अब देश में काग्रेस खोजो अभियान चलेगा और वो तलाशने से भी नहीं मिलेगी. पता नहीं कहा जाएगी.
कर्नाटक के चुनावी रण से जुड़ी विशेष खबरों पर एक नजर
कर्नाटक लाइव अपडेट: BJP 110, कांग्रेस 71, जेडीएस 39 सीट पर आगे
भाजपा के सीएम प्रत्याशी बीएस येदियुरप्पा दोपहर तीन बजे दिल्ली आएंगे.
सिद्धरमैया चामुंडेश्वरी सीट से 25 हजार वोटों से पीछे चल रहे है. वहीं बादामी सीट से वह महज 160 मतों से आगे हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत का कहना है कि सरकार बनाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों से बातचीत संभव है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि कुछ देर में स्थिति साफ हो जाएगी. उनके मुताबिक वह गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत के साथ राज्य में सरकार बनाने के लिए जद एस के साथ जाने पर विचार-विमर्श करने वाले हैं.
भाजपा के सदानंद गौड़ा ने किसी भी तरह के बाहरी समर्थन की बात को खारिज करते हुए कहा है कि पार्टी बहुमत हासिल करेगी। उनका कहना है कि बाहर से समर्थन का सवाल ही नहीं उठता है
कर्नाटक के रुझान: BJP 108, कांग्रेस 72, जेडीएस 40 सीट पर आगे
कर्नाटक लाइव: BJP 110 कांग्रेस 71, जेडीएस 38 सीट पर आगे चल रही है.
कर्नाटक परिणामों पर बयानबाजियां, देखें एक क्लीक में