कर्नाटक चुनाव के लिए मतदान आज सुबह सात बजे से शरू हो गया है जो शाम छह बजे तक चलेगा. इसी के साथ मतदान से जुडी हलचल भी शुरू हो गई है. आज सुबह की सभी हलचलों पर एक नज़र -
बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने कोरामंगला में वोटिंग की.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक की जनता से वोट की अपील की. शाह ने नव कर्नाटक के लिए वोटिंग का आह्वान किया.
बेल्लारी में श्रीरामुलु ने वोटिंग के लिए जाने से पहले 'गौ-पूजा' की. श्रीरामुलु बादामी से सीट से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.'
बेलगावी विधानसभा क्षेत्र के 185 नंबर पोलिंग बूथ पर मुस्लिम महिला से पहचान के लिए बुर्का उतारने के लिए कहा गया. जिसका महिला ने विरोध किया और वह रोने लगी.
एचडी देवेगौड़ा हासन में वोटिंग से पहले प्राचीन श्री रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जेडीएस सरकार बनाएगी.
हुबली में बूथ नंबर 108 पर खराबी के बाद बदली गई वीवीपैट मशीन.
बादामी विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें लगी हुई हैं.
गुलबर्गा दक्षिण में लोग वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे.
शिकारीपुरा में वोट डालने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा. उन्होंने कहा कि वह 17 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे.
राजराजेश्वरी नगर सीट पर आज नहीं होगा मतदान -चुनाव आयोग
हासन निर्वाचन क्षेत्र में EVM ख़राब, देवगौड़ा परिवार वोटिंग नहीं कर पाए